जलपाईगुड़ी। आर्मी लिखे हुए बिहार नंबर वाले वाहनों में करोड़ों रुपये की तस्करी की घटना प्रकाश में आयी है। यह घटना जलपाईगुड़ी के चौलहाटी इलाके की है। गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बांग्लादेश की सीमा से लगे जलपाईगुड़ी के चौलहाटी इलाके में ग्रामीणों ने रहस्यमयी वाहनों का पीछा किया और बिहार के नंबर वाली दो गाड़ियों पकड़ कर जलपाईगुड़ी राजगंज थाने की पुलिस को सूचित किया गया।
खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची| तलाशी के दौरान पुलिस ने वाहन से करीब 1 लाख 22 हजार रूपये बरामद किया है। जलपाईगुड़ी राजगंज थाने की पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह पैसा कहां और किस मकसद से ले जाया जा रहा था। घटना में शामिल सात लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
Post Views: 3