Home » पश्चिम बंगाल » आर्सेनिक व आयरन युक्त पानी से परेशान हैं लोग, ब्लॉक प्रशासन व पंचायत नहीं ले रहा सुध

आर्सेनिक व आयरन युक्त पानी से परेशान हैं लोग, ब्लॉक प्रशासन व पंचायत नहीं ले रहा सुध

मालदा। इलाके के लोग पानी के नाम पर जहर पी रहे हैं, क्योंकि क्षेत्र में आर्सेनिक मुक्त पेयजल आपूर्ति नहीं है। ट्यूबवेल के पानी से आयरन निकलता है। इलाके के लोगों को उस आयरन के पानी को छानकर पीना पड़ता. . .

मालदा। इलाके के लोग पानी के नाम पर जहर पी रहे हैं, क्योंकि क्षेत्र में आर्सेनिक मुक्त पेयजल आपूर्ति नहीं है। ट्यूबवेल के पानी से आयरन निकलता है। इलाके के लोगों को उस आयरन के पानी को छानकर पीना पड़ता है।
बालू में पानी को रख कर फिर उस पानी को छानकर दूसरे पात्र में रखा जाता है और फिर क्षेत्र के लोग उस पानी का सेवन करते हैं। लेकिन जिस सफेद रेत में पानी डाला जा रहा है वह रेत तक लाल हो जाती है। यह समस्या लंबे समय से हल नहीं हुई है। ऐसी ही तस्वीर कालियाचक 1 ब्लॉक के सीलमपुर ग्राम पंचायत के खलतीपुर सहित काफी क्षेत्र में देखने को मिल रही है।
आर्सेनिक मुक्त पेयजल के लिए ब्लॉक प्रशासन से लेकर जिलाधिकारी और पंचायत तक कोई उपाय नहीं कर रहे है। इस आरोप पर क्षेत्र के लोगों में गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने जम कार्य विरोध प्रदर्शन किया।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम