मुंबई । अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन में जुटे रणबीर कपूर ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े भी कुछ खिलासे किए। अभिनेता ने बताया कि आखिर पत्नी आलिया भट्ट के साथ उन्हें सबसे ज्यादा क्या मुश्किल आती है।
अभिनेता ने इस दौरान
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट बेहद स्वीट कपल हैं। अक्सर दोनों अपने खुशहाल वैवाहिक जीवन के मधुर किस्से साझा करते रहते हैं। 14 अप्रैल 2022 को रणबीर कपूर और आलिया शादी के बंधन में बंधे थे। 6 नवंबर 2022 को उनकी बेटी राहा का जन्म हुआ। माता पिता बनने के बाद दोनों खुशी और उत्साह से भरे हुए हैं। वे अपनी बेटी को खूब प्यार करते हैं।
इन दिनों रणबीर अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के प्रमोशन में लगे हुए हैं। इन फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर स्क्रीन साझा करती दिखाई देंगी। हाल ही में फिल्म प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने आलिया की एक आदत का खुलासा किया जिसे वो सहन करते हैं। रणबीर ने बताया कि कैसे वह बाथरूम का उपयोग करते समय अपनी पत्नी की गंदगी को नापसंद करते हैं।
रणबीर ने बातचीत में बताया कि आलिया के बारे में मुझे एक चीज बर्दाश्त करनी पड़ती है और वह है उनकी बाथरूम की आदत। जब भी आलिया बाथरूम से बाहर आती हैं तो वह अपना तौलिया लिया इधर उधर फेंक देती है और अपना मेकअप रिमूवर भी ऐसे ही फेंक देती हैं। मुझे ओसीडी है, जब भी वह बाथरूम से बाहर आती है, तो मुझे पूरी गड़बड़ी दिखाई देती है। इसलिए मैं उसके बारे में यही बर्दाश्त करता हूं। उसकी बाथरूम की बुरी आदतें हैं, अन्यथा वह बहुत ऑर्गनाइज्ड हैं।
रणबीर ने आगे कहा कि आलिया को इस आदत के मामले में और भी ऑर्गनाइज्ड होने की जरूरत है। वहीं, जब इसी इंटरव्यू के दौरान रणबीर से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपनी बेटी राहा का कभी डायपर बदला है। तब रणवीर ने बताया कि हाल ही में कैसे उन्होंने डायपर बदलना सीखा है। उन्होंने एक नर्स को ऐसा करते देखा था।
Comments are closed.