मालदा। आसन्न निकाय चुनाव में ‘एकला चोलो’ का निर्णय अभी तक नहीं हुआ है। पार्टी गठबंधन में शामिल होगी कि नहीं अभी इस पर चर्चा नहीं हुई है। बुधवार को मालदा के सीपीएम के जिला सम्मेलन में पूर्व सांसद और केंद्रीय कमिटी के सदस्य मोहम्मद सलीम ने यह स्पष्ट किया। इस दिन मालदा शहर के टाउन हॉल परिसर में सीपीएम का 23वां जिला सम्मेलन आयोजित हुआ। यह सम्मेलन गुरुवार तक चलेगा।
पार्टी के स्वर्गीय नेता कॉमरेड श्यामल चक्रवर्ती के नाम पर सम्मेलन का मंच तैयार किया गया था। इस दौरान पार्टी के जिला सचिव अम्बर मिश्र, पूर्व विधायक विश्वनाथ घोष सहित अन्य नेता व नेत्री उपस्थित थे। सीपीएम नेतृत्व ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल को मानकर ही सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
सम्मेलन में उपस्थित श्री सलीम ने बताया कि इस चुनाव का काफी महत्व है लेकिन पार्टी ने एकला चोलो की नीति अपनायेगी अथवा गठबंधन करेगी, यह अब तक तय नहीं हुआ है। सब कुछ राज्य और केन्द्रीय नेतृत्व मिल कर तय करेगा।
उन्होंने आगे कहा कि शासक दल अपने मन मुताबिक काम करना चाहता है और यही हाल केन्द्र का भी है। लंबे समय से चुनाव नहीं करा कर प्रशासक नियुक्त कर काम कराया जा रहा है। जिस कारण जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए जल्द चुनाव कराना जरूरी है। इस सम्मेलन को पहले ही आयोजित किया जाना था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसे पीछे कर दिया गया था। इस दिन कोरोना प्रोटोकॉल को मानकर ही सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सम्मेलन में सांगठनिक मजबूती पर विशेष जोर दिया जायेगा।
Comments are closed.