डेस्क। हवाई जहाज में शादी होगी। कितना ही सुंदर अहसास होगा। कल्पना करने से जो काम अच्छा लग रहा है, वो असल में इतना ही अच्छा हो, ये जरूरी नहीं है। फ्लाइट में हुई शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें शादी करने वाले दूल्हा दुल्हन खुश हैं लेकिन बाकी यात्री खूब परेशान हुए हैं।
फ्लाइट में 30000 फीट की ऊंचाई पर हुई शादी
शादी करो, मगर दूसरों को परेशान तो न करो। मगर ये बात सबकी समझ में नहीं आ सकती है। इसलिए तो कुछ लोग 30000 फीट की ऊंचाई पर उड़ती फ्लाइट में शादी करते हैं। वो भी बिना ये सोचे कि बाकी पैसेंजर्स को ये पसंद आएगा या नहीं।
असल में बादलों के बीच शादी
🚨 PASSENGERS BOARDED A SOUTHWEST FLIGHT – AND GOT TRAPPED IN A WEDDING AT 30,000 FEET
— HustleBitch (@HustleBitch_) January 13, 2026
A flight attendant announced a full mid-air wedding.
Vows in the aisle. Applause. Dancing. Music.
136 passengers forced into being wedding guests.
Some called it “beautiful.” Others said they… pic.twitter.com/3aXxqxuoAk
टीना और रोजर नाम के इस कपल ने सच में सपनों वाली शादी करने की सोची थी इसलिए तो साउथवेस्ट फ्लाइट में इन्होंने शादी कर ली।
फिर आए दूल्हा दुल्हन
इस वीडियो के शुरू में कैप्टन शादी की अनाउंसमेंट करती हैं। फिर वाइट ड्रेस में दुल्हन आती है और थोड़ी देर में कैमरे पर ऑरेंज शर्ट में दूल्हा भी दिखता है। ये दोनों शादी करते हैं और फिर बाकी रस्में भी होती हैं।
जस्ट मैरिड वाली एयरोपोर्ट कार्ट
आखिर में ये कपल एयरोपोर्ट कार्ट पर बैठकर जस्ट मैरिड साइन के साथ जाता नजर आता है।
केस ही कर देता
यूजर्स इस वीडियो को देखकर अच्छे और बुरे दोनों तरह का रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि मैं इसमें पैसेंजर होता तो पक्का केस कर देता। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि जब तक कोई मुझे परेशान नहीं करता है, तब तक मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।