Home » वायरल न्यूज़ » आसमान में रचाई शादी : फ्लाइट में 30000 फीट की ऊंचाई पर हुई शादी तो ‘जबरजस्ती के मेहमान’ बने 136 पैसेंजर, वीडियो वायरल

आसमान में रचाई शादी : फ्लाइट में 30000 फीट की ऊंचाई पर हुई शादी तो ‘जबरजस्ती के मेहमान’ बने 136 पैसेंजर, वीडियो वायरल

डेस्क। हवाई जहाज में शादी होगी। कितना ही सुंदर अहसास होगा। कल्पना करने से जो काम अच्छा लग रहा है, वो असल में इतना ही अच्छा हो, ये जरूरी नहीं है। फ्लाइट में हुई शादी का एक वीडियो वायरल हो. . .

डेस्क। हवाई जहाज में शादी होगी। कितना ही सुंदर अहसास होगा। कल्पना करने से जो काम अच्छा लग रहा है, वो असल में इतना ही अच्छा हो, ये जरूरी नहीं है। फ्लाइट में हुई शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें शादी करने वाले दूल्हा दुल्हन खुश हैं लेकिन बाकी यात्री खूब परेशान हुए हैं।

फ्लाइट में 30000 फीट की ऊंचाई पर हुई शादी

शादी करो, मगर दूसरों को परेशान तो न करो। मगर ये बात सबकी समझ में नहीं आ सकती है। इसलिए तो कुछ लोग 30000 फीट की ऊंचाई पर उड़ती फ्लाइट में शादी करते हैं। वो भी बिना ये सोचे कि बाकी पैसेंजर्स को ये पसंद आएगा या नहीं।

असल में बादलों के बीच शादी

टीना और रोजर नाम के इस कपल ने सच में सपनों वाली शादी करने की सोची थी इसलिए तो साउथवेस्ट फ्लाइट में इन्होंने शादी कर ली।

फिर आए दूल्हा दुल्हन

इस वीडियो के शुरू में कैप्टन शादी की अनाउंसमेंट करती हैं। फिर वाइट ड्रेस में दुल्हन आती है और थोड़ी देर में कैमरे पर ऑरेंज शर्ट में दूल्हा भी दिखता है। ये दोनों शादी करते हैं और फिर बाकी रस्में भी होती हैं।

जस्ट मैरिड वाली एयरोपोर्ट कार्ट

आखिर में ये कपल एयरोपोर्ट कार्ट पर बैठकर जस्ट मैरिड साइन के साथ जाता नजर आता है।

केस ही कर देता

यूजर्स इस वीडियो को देखकर अच्छे और बुरे दोनों तरह का रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि मैं इसमें पैसेंजर होता तो पक्का केस कर देता। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि जब तक कोई मुझे परेशान नहीं करता है, तब तक मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम