डेस्क। व्हाट्सऐप के भारतीय वर्ज़न Arattai के बाद अब देश में एक और स्वदेशी ऐप सुर्खियों में है — Mappls। यह ऐप अमेरिकी Google Maps को टक्कर देने के लिए तैयार बताया जा रहा है। हाल ही में रेलवे और टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर इसकी खुलकर तारीफ की, जिसके बाद CE Info Systems के शेयरों में 10.7 फीसदी की जबरदस्त उछाल देखने को मिली। मंत्री वैष्णव ने X पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “स्वदेशी Mappls by MapmyIndia — Good features, must try!” वीडियो में मंत्री खुद Apple CarPlay में Mappls का इस्तेमाल करते नजर आए। उन्होंने बताया कि इस भारतीय ऐप में कई अनोखी खूबियां हैं जो इसे खास बनाती हैं।
थ्री-डी जंक्शन व्यू और फ्लोर-लेवल नेविगेशन जैसे फीचर्स
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जब सड़क पर ओवरब्रिज या अंडरपास आता है, तो Mappls में एक थ्री-डायमेंशनल जंक्शन व्यू दिखाई देता है। इतना ही नहीं, अगर किसी बिल्डिंग में कई फ्लोर हैं तो यह ऐप बताता है कि किस मंज़िल या शॉप तक जाना है। उन्होंने लोगों से इस ऐप को ट्राई करने की अपील भी की। मंत्री ने आगे बताया कि जल्द ही रेलवे और Mappls के बीच एक MoU साइन किया जाएगा, ताकि इसके खास फीचर्स रेलवे सिस्टम में भी जोड़े जा सकें। गौरतलब है कि MapmyIndia एक भारतीय कंपनी है और इसकी पैरेंट कंपनी CE Info System Ltd है।
क्या Arattai ऐप में होगा MapmyIndia का इंटीग्रेशन?
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने सुझाव दिया है कि स्वदेशी मैसेजिंग ऐप Arattai में भी MapmyIndia को इंटीग्रेट किया जाना चाहिए।
इस पर MapmyIndia के डायरेक्टर रोहन वर्मा ने X पर जवाब देते हुए कहा कि, “कोई भी ऐप डेवलपर Mappls API और SDK के जरिए इसे आसानी से इंटीग्रेट कर सकता है।” उन्होंने इसके लिए लिंक भी शेयर किया है, जिसमें डेवलपर्स को इंटीग्रेशन की पूरी जानकारी दी गई है।
जानिए क्या है Mappls और कैसे करता है काम
Mappls असल में MapmyIndia का नया अवतार है। यह एक लोकेशन-बेस्ड IoT प्लेटफॉर्म है जो खासतौर पर भारत के लिए बनाया गया है। इसमें यूजर्स बहुत ही लोकल लेवल पर लोकेशन और एड्रेस सर्च कर सकते हैं — गली, मोहल्ले या गांव तक।
इसमें एक खास फीचर है “Mappls Pin”, जिससे आप किसी का सटीक पता बड़ी आसानी से शेयर कर सकते हैं — बिल्कुल Google Maps के पिन की तरह।
Mappls के खास फीचर्स-
-भारतीय सड़कों के लिए तैयार: स्पीड ब्रेकर, गड्ढे, टोल, रोडब्लॉक, लोकल लेन जैसे डेटा की जानकारी।
-RealView: 360° फोटो में भारत के खास इलाकों की झलक।
-भाषा सुविधा: हिंदी सहित कई भारतीय भाषाओं में उपयोग।
-सेफ्टी अलर्ट्स: रोड सेफ्टी, मौसम और एयर क्वालिटी की जानकारी।
-ऑफलाइन मैप्स: बिना इंटरनेट के भी नेविगेशन (पहले डाउनलोड ज़रूरी)।
-डेटा सुरक्षा: यूजर की जानकारी पूरी तरह भारत में ही स्टोर होती है।