लंदन। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड को घरेलू सरजमीं पर एशेज सीरीज खेलनी है। इससे पहले मेजबान इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है। टीम का एक मुख्य खिलाड़ी बाहर हो गया है। चोट की वजह से जैक लीच अब सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। वह सभी मैचों से बाहर हो गए हैं।
आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम का हिस्सा रहे लीच स्ट्रेस फ्रेक्चर की वजह से बाहर हुए हैं। इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मुकाबले में जीत दर्ज की थी। लीच ने इस मैच में 4 विकेट झटके थे। इंग्लैंड की टीम में वही एकमात्र स्पिनर अक्सर खेलते हैं।
जैक लीच ने इंग्लैंड के लिए साल 2018 में डेब्यू किया था। उसके बाद से अब तक लीच ने कुल 35 टेस्ट मैच खेले हैं। वह इंग्लैंड के लिए पिछले दो एशेज सीरीज में खेले थे। इस बार भी उनको शुरुआती दो टेस्ट मैचों की टीम में शामिल किया गया था। अब ऐसा नहीं हो पाएगा।
इंग्लैंड की टीम के लिए लीच का प्लेइंग इलेवन में नहीं होना एक बड़ी बात है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक रिप्लेसमेंट के बारे में निर्णय नहीं लिया है। हालांकि ईसीबी ने कहा है कि जल्दी ही लीच के रिप्लेसमेंट की घोषणा की गई है। हालांकि लीच को शुरुआती दो टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन सकीं से उनकी चोट के बारे में पुष्टि रविवार को हुई।
एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में खेलना है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 16 जून से खेला जाएगा। यह मैच एजबेस्टन में खेला जाएगा। इसके बाद अन्य सभी मैच खेले जाएंगे।
शुरुआती दो एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, ज़क क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टोंग, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
Comments are closed.