Home » पश्चिम बंगाल » इंटक के सैकड़ों कार्यकर्ता हुए आईएनटीटीयूसी में शामिल

इंटक के सैकड़ों कार्यकर्ता हुए आईएनटीटीयूसी में शामिल

मालदा। कांग्रेस का श्रमिक संगठन इंटक को छोड़कर सैकड़ों सदस्य तृणमूल के आईएनटीटीयूसी में शामिल हो गए। तृणमूल की ओर मालदा रेलवे स्टेशन के पास झलझलिया में कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता आईएनटीटीयूसी में शामिल हुए। वार्ड. . .

मालदा। कांग्रेस का श्रमिक संगठन इंटक को छोड़कर सैकड़ों सदस्य तृणमूल के आईएनटीटीयूसी में शामिल हो गए। तृणमूल की ओर मालदा रेलवे स्टेशन के पास झलझलिया में कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता आईएनटीटीयूसी में शामिल हुए। वार्ड 22 के पार्षद डाबला सरकार और आईएनटीटीयूसी के जिला सभापति शुभदीप सान्याल ने सभी पार्टी का झंडा देकर दल में स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि 22 नम्बर वार्ड में इंटक पहले से ही मजबूत है। यही कारण है कि इस वार्ड तृणमूल के बाबला सरकार भारी मतों से जीत भी दर्ज की है। इसके बाद जो लोग इंटक से जुड़े थे वे आईएनटीटीयूसी में शामिल हो गए है। इस दिन कुल 154 लोग आईएनटीटीयूसी में शामिल हुए। जिला सभापति श्री सान्याल ने बताया कि तृणमूल में आने वालों का हम स्वागत करते हैं।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम