Home » खेल » इंसानियत शर्मसार, खून से लथपथ पंत के पैसे लेकर भागे लोग

इंसानियत शर्मसार, खून से लथपथ पंत के पैसे लेकर भागे लोग

देहरादून। टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत का शुक्रवार सुबह एक्सीडेंट हो गया। दिल्ली-देहरादून हाइवे पर उनकी कार डिवाइडर से टकराई और उसमें आग लग गई। ऋषभ पंत सड़क हादसे के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. खबरों के. . .

देहरादून। टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत का शुक्रवार सुबह एक्सीडेंट हो गया। दिल्ली-देहरादून हाइवे पर उनकी कार डिवाइडर से टकराई और उसमें आग लग गई। ऋषभ पंत सड़क हादसे के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. खबरों के मुताबिक ऋषभ पंत जब सड़क पर घायल अवस्था में लेटे हुए थे कुछ युवक उनके पैसे लेकर भाग गए।
ऋषभ पंत सड़क हादसे के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। खबरों के मुताबिक ऋषभ पंत जब सड़क पर घायल अवस्था में लेटे हुए थे कुछ युवक उनके पैसे लेकर भाग गए। स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक पंत की गाड़ी में एक बैग भी था जिसमें कुछ कैश रखा था। हादसे के बाद पंत चोटिल हो गए थे और इसी दौरान कुछ युवक उनके पास पहुंचे। उन्होंने उनकी मदद करने की बजाए उस बैग से पैसे निकाले और वहां से फरार हो गए।
स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक पंत की गाड़ी में एक बैग भी था जिसमें कुछ कैश रखा था। हादसे के बाद पंत चोटिल हो गए थे और इसी दौरान कुछ युवक उनके पास पहुंचे। उन्होंने उनकी मदद करने की बजाए उस बैग से पैसे निकाले और वहां से फरार हो गए। ऋषभ पंत की कार के एक्सीडेंट की जानकारी उत्तराखंड पुलिस को हरियाणा रोडवेज के एक ड्राइवर और कंडक्टर ने फोन कर दी। सूचना मिलते ही नारसल चेकपोस्ट पर तैनात उत्तराखंड पुलिस के जवान पंत के पास पहुंचे और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। ऋषभ पंत की कार के एक्सीडेंट की जानकारी उत्तराखंड पुलिस को हरियाणा रोडवेज के एक ड्राइवर और कंडक्टर ने फोन कर दी। सूचना मिलते ही नारसल चेकपोस्ट पर तैनात उत्तराखंड पुलिस के जवान पंत के पास पहुंचे और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
ऋषभ पंत के पैर में फ्रैक्चर है. उनके सिर पर चोट लगी है। साथ ही पीठ और हाथों में भी घाव हैं. हालांकि अच्छी बात ये रही कि जितनी बड़ा उनके साथ हादसा हुआ इसके बावजूद उनकी जान बच गई। बता दें हादसे के बाद उनकी कार में आग लग गई थी लेकिन पंत समय पर बाहर आ गए। ऋषभ पंत के पैर में फ्रैक्चर है. उनके सिर पर चोट लगी है. साथ ही पीठ और हाथों में भी घाव हैं। हालांकि अच्छी बात ये रही कि जितनी बड़ा उनके साथ हादसा हुआ इसके बावजूद उनकी जान बच गई। बता दें हादसे के बाद उनकी कार में आग लग गई थी लेकिन पंत समय पर बाहर आ गए।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन