हिंदी सिनेमाजगत के दिग्गज गीतकार अभिलाष का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। कलाश्री अवार्ड विनिंग अभिलाष लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। फिल्म ‘अंकुश’ के लिए ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना’ जैसे लोकप्रिय गाने को गाने वाले अभिलाष अपनी सिंगिग से सबका दिल जीत चुके हैं।
अभिलाष ने इक नदिया, सावन को आने दो जैसे गीत की रचना की है। साथ ही उन्होंने फिल्मों के अलावा कई सीरियल्स के लिए भी गीत लिखे हैं।
कैंसर के चलते अभिलाष ने आज सुबह 4:00 बजे इस दुनिया को अलविदा कहा दिया। दिग्गज गीतकार बीते दिनों ही लिवर कैंसर से पीड़ित पाए गए थे। जिसके बाद उनके लिवर ट्रांसप्लांट की तैयारी की जा रही थी। लेकिन, हालत बिगड़ने के बाद मुंबई में उनका निधन हो गया।13 मार्च 1946 को दिल्ली में जन्में गीतकार अभिलाष के पिता बिजनेसमैन थें। गीतकार अभिलाष को बचपन से ही कला के क्षेत्र में रुचि थी। वो बचपन से ही कविताएं लिखते थे। अभिलाष का असली नाम ओम प्रकाश था। अभिलाष के जरिए गाया हुआ गाना ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’ आज भी लोगों के बीच काफी मशहूर है। कई स्कूलों में आज भी इस गाने को गाकर प्रार्थना की जाती है।
Comments are closed.