इस्लामाबाद। पाकिस्तान पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के चार से पांच दिनों तक नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो की हिरासत में रहने की संभावना है। खान को मंगलवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर गिरफ्तार किया गया था। NAB के एक सूत्र ने मंगलवार को डॉन को बताया कि खान को बुधवार अकाउंटेबिलिटी अदालत में पेश किया जाएगा। हम अदालत से 14 दिनों की अधिकतम फिजिकल रिमांड मांगेंगे। सूत्र ने कहा, “हमे खान को कम से कम चार से पांच दिनों तक हिरासत में रखने के आदेश की उम्मीद है।”
रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय जवाबदेही अध्यादेश (National Accountability Ordinance) 1999 में नए संशोधनों के तहत फिजिकल रिमांड की अवधि अब 90 दिन से घटाकर 14 दिन कर दी गई है। यानी अब कोई भी कोर्ट आरोपी को 14 दिन से ज्यादा की रिमांड का आदेश नहीं दे सकता है।
अल-कादिर ट्रस्ट केस में होगी पूछताछ
पीटीआई प्रमुख की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर सूत्र ने कहा कि खान को एनएबी के रावलपिंडी/इस्लामाबाद क्षेत्रीय मुख्यालय में “आरामदायक माहौल” में हिरासत में रखा गया है। उन्होंने कहा कि खान के साथ बुरा व्यवहार नहीं किया जाएगा, बल्कि उनसे केवल मामले में उनकी कथित संलिप्तता और मॉनिटरी बैनेफिट्स (monetary benefit) के बारे में पूछताछ की जाएगी।
वैध गिरफ्तारी ‘
इससे पहले भ्रष्टाचार रोधी निगरानी (anti-graft watchdog) संस्था ने मंगलवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर खान की गिरफ्तारी को सही ठहराया और इसे NAB कानूनों के अनुसार वैध करार दिया। बता दें कि NAB ने अल-कादिर ट्रस्ट (Al-Qadir Trust case) मामले में पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार किया है। यह मामला अल-कादिर विश्वविद्यालय के लिए भूमि के अवैध अधिग्रहण और निर्माण से संबंधित है।
भ्रष्टाचार रोधी निगरानी संस्था ने कहा कि एनएबी द्वारा पूछताछ और जांच की वैध प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद ही खान गिरफ्तारी की गई है। मामले में खान और उनकी पत्नी को कई नोटिस जारी किए गए थे। हालांकि, पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी द्वारा किसी भी नोटिस का जवाब नहीं दिया गया।
Comments are closed.