इस्लामबाद। इमरान खान को गिरफ्तार करने आई पुलिस पीछे हट गई है और डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस और रेंजर्स के जवान वापस चले गये हैं, जिसके बाद इमरान खान के समर्थक जश्न मना रहे हैं। इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद की पुलिस कल ही आई थी, लेकिन करीब 24 घंटे तक चले संघर्ष के बाद भी पाकिस्तान की पुलिस इमरान खान के करीब नहीं पहुंच पाई और खाली हाथ पुलिस के जवान, बिना पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार किए लौट गई है।
इमरान को नहीं गिरफ्तार कर पाई पुलिस
पाकिस्तान पुलिस का खाली हाथ लौटना, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाकिस्तान सेना की बहुत बड़ी हार मानी जा रही है और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चेयरमैन इमरान खान और उनके हजारों कार्यकर्ताओं की बड़ी जीत मानी जा रही है। कल जब दोपहर 2 बजे के करीब इस्लामाबाद पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार करने पहुंची थी, तो उस वक्त उन्हें पीटीआई कार्यकर्ताओं के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। घटनास्थल पर मौजूद डॉन के संवाददाता ने कहा, कि पीटीआई समर्थकों ने पुलिस बल पर भारी पथराव किया, जिसके बाद पुलिस के जवानों को पीछे हटना पड़ा। इसके बाद जमान पार्क के बाहर जश्न मनाया जाने लगा था। इमरान खान की पार्टी ने एक ट्वीट में कहा है, कि अभी भी काफी कार्यकर्ता जमान पार्क पहुंच रहे हैं और गठबंधन सरकार के “नापाक मंसूबों” को कामयाब नहीं होने देने का संकल्प लिया गया है। वहीं, पीटीआई के आधिकारिक ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में गैस मास्क पहने इमरान खान को अपने जमां पार्क स्थित आवास के बाहर पार्टी समर्थकों को संबोधित करते देखा जा रहा है।
इमरान के आगे हारे शहबाज शरीफ
माना जा रहा है, कि राजनीतिक लड़ाई को कानूनी लड़ाई बनाने वाले शहबाज शरीफ हार गये हैं और इमरान खान ने उन्हें पटखनी दे दी है। हालांकि, पाकिस्तान के राजनीतिक एक्सपर्ट्स का कहना है, कि अदालत के आदेश के बाद इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस गई थी और पुलिस का खाली हाथ लौटना, ना सिर्फ अदालत का अपमान है, बल्कि भविष्य के लिए भी एक उदाहरण तय किया गया है, कि कोई नेता, जिसके हजारों समर्थक हैं, वो इस तरह से अदालती आदेश को धता बताएगा। वहीं, माना जा रहा है, कि इमरान खान का ये शक्ति प्रदर्शन सेना को दिखाने के लिए था और ये हार पाकिस्तान की सेना के लिए भी है, जो खुद के न्यूट्रल होने का दावा करती है।
बिना गिरफ्तारी लौटने वाली पुलिस ने क्या कहा?
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बगैर अपना नाम बताए कहा, कि बुधवार शाम को लाहौर में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का मैच होना है और क्रिकेट मैच में किसी तरह का बाधा उत्पन्न ना हो, इसलिए पुलिस लौट आई है। पुलिस अधिकारी ने कहा, कि ‘चूंकि टीमों को मैच से कुछ घंटे पहले स्टेडियम पहुंचना होता है, लिहाजा अब रास्ते को साफ किया जाएगा, इसलिए जमां पार्क के सुरक्षाकर्मी थोड़ी देर के लिए पीछे हट गए हैं।’ आपको बता दें, कि इमरान खान के आवास जमान पार्क से लगभग 10 किमी दूर स्थित लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम बुधवार को शाम 7 बजे लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान के बीच पीएसएल मैच खेला जाना है। हालांकि, अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है, कि क्या इस्लामाबाद की पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए वापस लौटेगी या नहीं?
Comments are closed.