Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

इरफान पठान के साथ एयरपोर्ट पर बुरा बर्ताव, पत्नी-बच्चों संग डेढ़ घंटे खड़ा रखा

- Sponsored -

- Sponsored -


  • नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान रातों रात एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। चर्चा आने की वजह भी बिल्कुल हैरान करने वाली है। दरअसल, एशिया कप के लिए दुबई रवाना होने से पहले इरफान को मुंबई एयरपोर्ट पर अपने परिवार के साथ बुरा बर्ताव सहन करना पड़ा। एशिया कप के लिए कमेंट्री पैनल टीम में शामिल पूर्व भारतीय ऑलराउंडर को एक एयरलाइन द्वारा की गई गड़बड़ी के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पठान ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर नाराजगी भी जाहिर की है।
    वायरल हुआ पठान का ट्वीट
    इरफान पठान का ऐसा कहना है कि बुकिंग कंफर्म होने के बाद भी उनको अपने परिवार के साथ लगभग डेढ़ घंटे तक एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा। पठान ने ट्वीट कर लिखा, ”आज मैं विस्तारा की फ्लाइट UK-201 से मुंबई से दुबई के लिए रवाना हो रहा था। चेक इन काउंटर पर मेरे साथ बहुत बुरा व्यवहार हुआ। विस्तारा ने मेरी कन्फर्म टिकट में हेरफेर कर दी। इस समस्या के समाधान के लिए काउंटर पर मुझे करीब डेढ घंटे तक इंतजार करना पड़ा। मेरे साथ मेरी पत्नी, मेरे 8 महीने का बच्चा और 5 साल के बच्चे को भी इससे गुजरना पड़ा।”
    बुरा बर्ताव भी हुआ
    पठान ने आगे लिखा, ”ग्राउंड स्टाफ का व्‍यवहार भी काफी असभ्य था और वो काफी बहाने बना रहा था। मेरे अलावा कई और यात्रियों को इसी तरह की परेशानी काा सामना करना पड़ा। मैं संबंधित ऑथोरिटी से यह अनुरोध करना चाहूंगा कि वो इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करे ताकि किसी को भी दोबारा इस तरह की समस्याओं का सामना ना करना पड़े।”
    एयरलाइंस ने मांगी माफी
    इरफान पठान का ट्वीट वायरल होने के बाद विस्तारा एयरलाइंस ने उनसे माफी मांगी और ट्वीट कर लिखा, ”प्रिय पठान, हम आपके अनुभव के बारे में सुनकर बहुत चिंतित हैं और प्राथमिकता के आधार पर घटना की जांच कर रहे हैं।” इरफान ने संबंधित अधिकारियों से इस बात को लेकर एक्शन लेने की मांग की थी। ट्वीट के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, आशा है कि आप नोटिस करेंगे और सुधारेंगे ‘विस्तारा’।
    कमेंट्री में आएंगे नजर
    एशिया कप 2022 में इरफान पठान टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम का हिस्सा है। रविवार 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने मैच में इरफान हिंदी में कमेंट्री करते नजर आएंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद पठान लंबे समय से कमेंट्री कर रहे और फैंस भी उनके इस अवतार को खासा पसंद करते हैं। इरफान पठान की लोकप्रियता आज भी देखते ही बनती है।
    शानदार रहा पठान का करियर
    2003 में अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले इरफान पठान ने भारत के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 T20I मैच खेले। 29 टेस्ट में उन्होंने 1105 रन बनाने के अलावा 100 विकेट लिए। वहीं, 50 ओवर फॉर्मेट में उनके नाम पर 1544 रन बनाने के अलावा 173 विकेट दर्ज है। T20I में पठान ने 172 रन बनाने के अलावा 28 विकेट भी हासिल किए।
    37 वर्षीय इरफान पठान टेस्ट क्रिकेट के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज है। साथ ही इस फॉर्मेट में उनके नाम पर एक शतक भी दर्ज है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.