Home » धर्म » इस्कॉन मंदिर के सन्यासियों ने किया नामजप 

इस्कॉन मंदिर के सन्यासियों ने किया नामजप 

जलपाईगुड़ी। वैष्णव सम्प्रदाय के लोगों के लिए कार्तिक मास को धर्म मास के रूप में जाना जाता है। इस माह में नाम संकीर्तन, गीता पाठ, भागवत पाठ का आयोजन होता है। नगर संकीर्तन जलपाईगुड़ी के विभिन्न इलाकों में भी चल. . .

जलपाईगुड़ी। वैष्णव सम्प्रदाय के लोगों के लिए कार्तिक मास को धर्म मास के रूप में जाना जाता है। इस माह में नाम संकीर्तन, गीता पाठ, भागवत पाठ का आयोजन होता है। नगर संकीर्तन जलपाईगुड़ी के विभिन्न इलाकों में भी चल रहा है। सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर के सन्यासियों ने जलपाईगुड़ी शहर के पास सेवाग्राम आए और नाम का जप किया। आयोजकों ने कहा कि भक्तों की भारी गहमागहमी देखी जा रही है। काफी संख्या में भक्त आ रहे है।