इस्लामपुर। उत्तर दिनाजपुर जिला अन्तर्गत इस्लामपुर थाने के मोहब्बतपुर में पारिवारिक जमीन विवाद को लेकर आगजनी और तोडफ़ोड़ से तनाव फैल गया है। पहले जमीन विवाद को लेकर को लेकर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप लगाए और फिर यह मामला हिंसक हिंसा में तब्दील हो गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक महिला घायल हो गयी, जिसका इलाज इस्लामपुर अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है।
उधर, आगजनी की घटना से खोप में रखा पूरा धान जलकर खाक हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर इस्लामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसी बीच आग लगने की सूचना पाकर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार कमरुल हुदा जब जमीन विवाद के चलते लिखित शिकायत करने इस्लामपुर थाने गए तो किसी ने उनके धान के गोल में आग लगा दी। दूसरी ओर, उस्मान समूह ने कमरुल हुदा समूह पर घरों में तोड़फोड़ करने और महिलाओं को पीटने का आरोप लगाया है। इस्लामपुर के मोहब्बतपुर इलाके में दो गुटों में हुई झड़प को लेकर तनाव है। इस्लामपुर थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed.