Home » पश्चिम बंगाल » इस्लामपुर में भी बढ़ रहा डेंगू, स्वास्थ्य विभाग चिंतित

इस्लामपुर में भी बढ़ रहा डेंगू, स्वास्थ्य विभाग चिंतित

इस्लामपुर। पूरे उत्तर बंगाल के साथ साथ उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर में भी डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग से लेकर आम लोग तक चिंतित है। इस्लामपुर महकमा अस्पताल में. . .

इस्लामपुर। पूरे उत्तर बंगाल के साथ साथ उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर में भी डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग से लेकर आम लोग तक चिंतित है। इस्लामपुर महकमा अस्पताल में फिलहाल 10 लोगों को बुखार के साथ भर्ती कराया गया है, उनका इलाज चल रहा है, वे डेंगू से पीड़ित बताये जा रहे हैं। अस्पताल अधीक्षक ने कहा है कि अब तक डेंगू के सात मरीज मिल चुके हैं, लेकिन हम पर्याप्त इलाज मुहैया करा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से डेंगू की रोकथाम के लिए घर के आस-पास कहीं भी पानी जमा न होने देने व मच्छरदानी लगाकर सोने की नसीहत दी।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम