Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

इस्लामपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भी नहीं है सुरक्षित, प्रसूति विभाग से बच्चा चुराकर भाग रही थी महिला

- Sponsored -

- Sponsored -


इस्लामपुर। इस्लामपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के प्रसूति विभाग में बच्चा चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया। मामले में पुलिस जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस्लामपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के प्रसूति विभाग से महिला एक बच्चे को गोद में लेकर फरार होने कोशिश कर रही थी। हालांकि मरीज के परिजनों ने उसे बीच रास्ते में पकड़ लिया। बुधवार सुबह हुई इस घटना से इस्लामपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल परिसर में सनसनी फ़ैल गई।
मरीज के परिजनों का आरोप है कि महिला इस्लामपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के प्रसूति वार्ड से बच्चा चुराकर भाग रही थी। इधर घटना की खबर फैलते ही मरीज के परिजन भड़क गए।
हालांकि बाद में पता चला कि महिला मानसिक रूप से बीमार है। वहीँ कुछ लोगों ने सवाल करते हुए कहा अगर महिला मानसिक रूप से असंतुलित थी, तो सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कैसे घुसी? इतने सारे सुरक्षाकर्मी उस दौरान क्या कर रहे थे। अगर महिला वास्तव में बच्चे को अपने साथ ले जाने में सफल होती तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होता ? लोग इतने बड़े सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं
उधर, अस्पताल के सुरक्षा गार्ड के सुविधा प्रबंधक एहसान अली अफजल ने सुरक्षा गार्ड की लापरवाही को स्वीकार किया है। दूसरी ओर इस बारे में इस्लामपुर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस अस्पताल पहुंचकर आरोपी महिला को वहां से अपने साथ ले गयी ।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.