Home » मनोरंजन » इस नई सीरीज में नजर आएगी एक्ट्रेस अनन्या ! वायरल हुआ वीडियो

इस नई सीरीज में नजर आएगी एक्ट्रेस अनन्या ! वायरल हुआ वीडियो

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ओटीटी मंच ‘प्राइम वीडियो’ की आगामी सीरीज ‘कॉल मी बे’ में नजर आएंगी। ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराई जाती है। सीरीज़ का. . .

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ओटीटी मंच ‘प्राइम वीडियो’ की आगामी सीरीज ‘कॉल मी बे’ में नजर आएंगी। ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराई जाती है। सीरीज़ का निर्माण शुरू हो गया है और इसकी घोषणा सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए अभिनेता वरुण धवन ने की।
वरूण धवन ने शेयर किया वीडियो
धवन ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘‘ पक्की खबर है दोस्तों, अनन्या पांडे प्राइम की दुनिया में फैशन की नई मिसाल होंगी। पहली झलक देखिए… नई सीरीज ‘कॉल मी बे’ … शूटिंग शुरू हो गई है।’’ प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सीरीज ‘कॉल मी बे’ की कहानी इशिता मोइत्रा, समीना मोटलेकर और रोहित नायर ने लिखी है। अनन्या पांडे इसमें ‘बे’ की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्मकार करण जौहर की निर्माण कंपनी ‘धर्माटिक एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले इसका निर्माण किया जाएगा। कॉलिन डी कुन्हा इसका निर्दशन करेंगे।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन