Home » पश्चिम बंगाल » इस बार जमाई षष्ठी में मिठाईयों में मिलेगा आम का स्वाद , मालदा में बनाई गये आम की मिठाई और दही

इस बार जमाई षष्ठी में मिठाईयों में मिलेगा आम का स्वाद , मालदा में बनाई गये आम की मिठाई और दही

मालदा। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रशासनिक बैठक में आम की मिठाई और आम की दही बनाने पर जोर दिया था। जिले के हलवाई व्यापारियों ने मुख्यमंत्री की अपील को अब मूर्त रूप दे दिया है। प्रायोगिक तौर पर. . .

मालदा। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रशासनिक बैठक में आम की मिठाई और आम की दही बनाने पर जोर दिया था। जिले के हलवाई व्यापारियों ने मुख्यमंत्री की अपील को अब मूर्त रूप दे दिया है। प्रायोगिक तौर पर उन्होंने आम की मिठाई, आम की दही बनाई है। यह उत्पाद अभी बाजार में उपलब्ध नहीं है। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि आम का मीठा, आम का दही आम के मौसम में उपलब्ध रहेगा। जमाई षष्ठी पर दामाद को आम की मिठाई और आम की दही मिल सकती है। अब जमाई षष्ठी में सास दामाद को आम की मिठाई और आम का दही खिला सकेंगी।

 

Web Stories
 
शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स