अलीपुरद्वार । केंद्र सरकार द्वारा ईपीएफ ब्याज दरों में की गई कटौती के विरोध में और चाय बागान श्रमिकों के वेतन में वृद्धि की मांग को लेकर तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन तृणमूल चाय श्रमिक संघ (टीटीडब्ल्यूयू) की ओर से कालचीनी प्रखंड के विभिन्न चाय बागानों में गेट बैठक की गई । अलीपुरद्वार जिले के हर चाय बागान में यह बैठक करीब एक घंटे तक चली और काफी संख्या में श्रमिक उपस्थित थे।
तृणमूल चाय मजदूर संघ की ओर से कालचीनी प्रखंड के संताली, दलसिंगपारा, वर्णबाड़ी, समुद्रतट और दीमा समेत हर चाय बागान में गेट मीटिंग की गई।
दलसिंगपाडा चाय बागान में हुई बैठक में तृणमूल चाय मजदूर संघ की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष बीरेंद्र बारा ओराव भी मौजूद थे। गेट मीटिंग को लेकर बीरेंद्र बारा ओराव ने कहा, ‘ईपीएफ की ब्याज दर कम करने और चाय मजदूरों के वेतन में वृद्धि की मांग को लेकर केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में हम आज एक घंटे की गेट मीटिंग में शामिल हुए हैं। उन्होंने ने कहा कि पीएफ ब्याज दरों में की गई कटौती का फैसला केन्द्र को वापस लेना होगा। साथ ही हमारी मांग है कि चाय बागान श्रमिकों के वेतन में वृद्धि की जाए। यदि हमारी मांगें नहीं मानी गई तो डुआर्स से जुड़े हर हिस्सों में आंदोलन और तेज करेंगे।
Comments are closed.