ईस्टर्न बायपास इलाके में सड़क की जमीन पर कब्जा कर बहुमंजिला भवन निर्माण, भाजपा ने जताया विरोध प्रदर्शन
सिलीगुड़ी। ईस्टर्न बायपास क्षेत्र में सड़क की जमीन पर कब्जा कर बहुमंजिला भवन निर्माण किया जा रहा है। भाजपा विधायक शिखा चटर्जी ने इस तरह के आरोप लगाते हुए उस इलाके में विरोध प्रदर्शन किया।
ईस्टर्न बायपास से सटे इलाके में एक निजी कंपनी बहुमंजिली इमारत निर्माण कर रही है। भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि वन विभाग की एक सरकारी सड़क पर कब्जा कर बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है।
डाबग्राम-फूलबाड़ी विधायक शिखा चटर्जी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को निर्माणाधीन बहुमंजिला भवन के सामने काम रोकने की मांग को लेकर धरना दिया। इस विरोध प्रदर्शन को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला।
Comments are closed.