उत्तराखंड में शुरू हुई भारी बारिश और बाढ़ के कारण तबाही मच गई है। राज्य के कई हिस्सों में बारिश, बाढ़ और बादल फटने के कारण 34 लोगो की जान जा चुकी है। कई जिलों के पुल यहां तक की रेल की पटरियां भी बाढ़ में बहती दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं हालात को देखते हुए एनडीआरएफ के 15 टीमों को तैनात कर दिया गया है।
वही सरकार ने प्राकृतिक आपदा से मुस्किल में आए लोगो को मुआवजा देने का एलान कर दिया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में हुई भारी बारिश के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब तक 34 की मौत हो चुकी है जबकि 5 लोग लापता है। मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। और घर गंवाने वालों को 1.9 लाख रुपये दिए जाएंगे ।
Comments are closed.