Home » उत्तर प्रदेश » उत्तर प्रदेश के इनामी डकैत गोरी यादव एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में ढेर

उत्तर प्रदेश के इनामी डकैत गोरी यादव एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में ढेर

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के चित्रकुट में एसटीएफ ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। एसटीएफ ने डकेतो के खिलाफ अभियान चला कर 5 लाख के बड़े इनामी डकैत गोरी यादव को ढेर कर दिया। गौरी यादव पर उत्तर प्रदेश और. . .

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के चित्रकुट में एसटीएफ ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। एसटीएफ ने डकेतो के खिलाफ अभियान चला कर 5 लाख के बड़े इनामी डकैत गोरी यादव को ढेर कर दिया। गौरी यादव पर उत्तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश राज्‍यों में इनाम था। साथ ही उसके पास से एससीएफ को भारी हथियार भी बरामद हुए हैं। इस इलाके पिछले कुछ वक्‍त से गौरी यादव की काफी दहशत थी।

बताया जा रहा है की सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच एसटीएफ के साथ गोरी यादव गैंग की मुठभेड़ हुई जिसमे एसटीएफ ने बड़ी ही कुशलता से गैंग के सरगाना गोरी यादव को मौत के घर उत्तर दिया।

Web Stories
 
विवाह पंचमी पर इस स्त्रोत का पाठ करने से संवर जाएगा जीवन दूध के साथ घी का सेवन करने से दूर रहती हैं ये परेशानियां टेस्टोस्टेरोन थेरेपी से क्या होता है? लंबे समय तक टिकेगी लिपस्टिक, आजमाएं ये ब्यूटी हैक्स सर्दियों में खांसी-जुकाम से बचने के लिए भूल से भी न खाएं ये चीजें