उत्तर बंगाल में श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाई जा रही है बुद्ध जयंती, जलपाईगुड़ी में निकाली भव्य शोभायात्रा
जलपाईगुड़ी। आज हिंदू धर्म के अनुसार काफी पावन दिन है क्योंकि आज वैशाख माह की पूर्णिमा है, जिसे बुद्ध पूर्णिमा के रूप में जाना जाता है। मान्यता है कि आज के ही दिन भगवान विष्णु का अवतार कहे जाने वाले गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था, आज एक और सुखद संयोग है क्योंकि आज सोमवार है और इस वजह से आज सोमवती पूर्णिमा भी हैं और इस वजह से आज के दिन का महत्व काफी बढ़ गया है। आज सुबह से ही विभिन्न सथानो में भक्तगण गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। साथ ही पुरे देश के साथ उत्तर बंगाल में भी बुद्ध जयंती पूरी श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाई जा रही है। इसी कड़ी में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार की सुबह जलपाईगुड़ी जिले में शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में सभी ने सिर पर त्रिपिटक लिए हुए थे।
यह शोभायात्रा रेसकोर्स पारा के भानुनगर क्षेत्र से शुरू होकर पुलिस लाइन क्षेत्र से नयाबस्ती, डाकघर मोड़, थानामोड़ , मर्चेंट रोड, दिनबाजार सहित पूरे जलपाईगुड़ी शहर की परिक्रमा की। जलपाईगुड़ी के रेसकोर्सपारा में चैलिंग गुफा बौद्ध मंदिर द्वारा आयोजित शोभायात्रा में मठ समिति के सचिव किशोर सिंह तमांग सहित प्रमुख लोग शामिल हुए। इस अवसर पर किशोर सिंह तमांग ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी विश्व शांति और समृद्धि की कामना के साथ भानु नगर स्थित बौद्ध मंदिर से रंगारंग शोभायात्रा निकली गयी है। उसके बाद दिन भर मंदिर परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में जलपाईगुड़ी के सैकड़ों बौद्ध भक्तों ने भाग लिया।
Comments are closed.