सिलीगुड़ी । उत्तर बंगाल के यात्रियों को आने वाले समय में भरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि सिलीगुड़ी के गैरसरकारी बस चालकों व कर्मियों ने निजी बस सेवाओं को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया है। सिलीगुड़ी से पानीटंकी, खोरीबाड़ी और बतासी सहित विभिन्न रूटों पर चलने वाली निजी बसों को रोक दिया गया है। इससे भारी संख्या में बस यात्री सहित शहर व आसपास के शहरों में आनेजाने वाले यात्री आज काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा।
गैरसरकारी बस चालकों व कर्मियों के अनुसार जब तक उनकी मांगों को नहीं मना जाता है, तब तक अनिश्चितकालीन बंद जारी रहेगा। इससे साफ़ है कि आने वाले दिनों में उत्तर बंगाल के यात्रियों को काफी परेशानियों और दिक्कतों का सामना कारन पड़ सकता है। गैरसरकारी बस चालकों और कर्मियों का कहना है कि उन्हें सिलीगुड़ी में आने जाने के लिए नौका घाट से होकर जाना पड़ रहा है, क्योंकि इससे उनको काफी नुकसान ज्यादा हो रहा है। लोकल बसों को पैसेंजर भी नहीं मिल रहे है। रूट को डायवर्ट होने से फ्यूल का खर्च ज्यादा होता है, जबकि किराया नहीं बढ़ाया गया है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस के द्वारा अनावश्यक रूप से वसूली की जा रहे है। पुलिस गाड़ी चालकों पर विभिन्न तरह से परेशान कर है, उनसे मनमाना वसूली की जा रही है। इसके कारण अब बसों को चलना काफी मुश्किल हो गया है। गैरसरकारी बस चालकों ने कहा कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है, तब तक बसे बंद रहेंगी।
आपको बता दें कि हज़ारों कि संख्या में लोग लोकल बसों से यात्रा करते है और यदि बस हड़ताल जारी रहता है, तो लोगों की मुसीबतों का बढ़ाना तय है।