Headlines

सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने मेंसुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने में
Home » महाराष्ट्र » उद्धव को ललकारने वाली सांसद नवनीत राणा और उनके पति को 14 दिन की जेल, राजद्रोह का केस भी दर्ज

उद्धव को ललकारने वाली सांसद नवनीत राणा और उनके पति को 14 दिन की जेल, राजद्रोह का केस भी दर्ज

मुंबई । महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच बांद्रा कोर्ट ने सांसद नवनीत कौर राणा और उनके पति रवि राणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। अब 14 दिन बाद 6 मई को इस. . .

मुंबई । महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच बांद्रा कोर्ट ने सांसद नवनीत कौर राणा और उनके पति रवि राणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। अब 14 दिन बाद 6 मई को इस मामले की अगली सुनवाई होगी। मुंबई पुलिस की ओर से राणा दंपती पर राजद्रोह के आरोप लगाए गए हैं, जिसे लेकर उनके वकील ने आपत्ति जाहिर की है और कई सवाल खड़े किए हैं। इस बीच राणा दंपती का कोविड टेस्ट किया जाएगा। अगर कोरोना टेस्ट निगेटिव आता है तो रवि राणा को आर्थर रोड और नवनीत राणा को भायखला महिला जेल में भेजा जाएगा। फिलहाल दोनों को सांताक्रूज पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।
नवनीत और रवि राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने कहा कि अमरावती के सांसद नवनीत राणा और पति विधायक रवि राणा को बांद्रा मजिस्ट्रेट की अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जमानत अर्जी पर सुनवाई 29 अप्रैल को रखी गई, मुंबई पुलिस ने 27 अप्रैल को जमानत याचिका पर अपना पक्ष रखने को कहा है।
दाखिल करेंगे जमानत अर्जी
हनुमान चालीसा को लेकर उठे विवाद मामले में नवनीत राणा और रवि राणा को गिरफ्तार किया गया था। बांद्रा के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की हॉलिडे एंड संडे कोर्ट ने अमरावती सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। रिजवान मर्चेंट ने कहा कि वह अदालत की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत के आदेश के बाद उनकी जमानत अर्जी दाखिल कर रहे हैं।
‘नवनीत पर दो एफआईआर’
रिजवान ने बताया कि दूसरे पक्ष के खिलाफ नवनीत और रवि राणा की शिकायत पर खार पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। इस एफआईआर के बाद पुलिस ने नवनीत कौर राणा और उनके पति रवि राणा के खिलाफ एक दूसरी प्राथमिकी दर्ज की गई है। दूसरी एफआईआर में 353 आईपीसी का आरोप लगाया गया है।

Trending Now

उद्धव को ललकारने वाली सांसद नवनीत राणा और उनके पति को 14 दिन की जेल, राजद्रोह का केस भी दर्ज में पॉपुलर

पॉपुलर न्यूज़

एक्सक्लूसिव न्यूज़