Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

उपचुनाव मतगणना : त्रिपुरा की धनपुर सीट पर बीजेपी का कब्जा, बॉक्सनगर में तफज्जल हुसैन 30237 वोटों से आगे

- Sponsored -

- Sponsored -


अगरतला। 5 सितंबर को हुए 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे शुक्रवार (8 सितंबर) को जारी किए जा रहे हैं। सात सीटों में हुए उपचुनाव में पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी, त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सनगर, केरल में पुथुपल्ली, यूपी की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर सीट और झारखंड की डुमरी सीट शामिल हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक, त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले (Sepahijala) की धनपुर सीट (Dhanpur By Election Result) से बीजेपी के बिंदू देबनाथ जीत गए हैं। बिंदू देबनाथ ने 18871 वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की है, उनको कुल 30017 वोट मिले। जबकि, माकपा के प्रत्याशी कौशिक चंद्र दूसरे स्थान पर रहे, उनको महज 11146 वोट ही मिले।
बॉक्सनगर सीट पर बीजेपी के तफज्जल हुसैन आगे
इसके अलावा राज्य की बॉक्सनगर विधानसभा (Boxanagar By Election Result) सीट पर बीजेपी के तफज्जल हुसैन 30237 वोटों के भारी अंतर से आगे चल रहे हैं। वहीं, माकपा के मिजान हुसैन को मात्र 3909 वोट मिले हैं।
कड़ी सुरक्षा के बीच सोनामुरा गर्ल्स स्कूल में गिनती हो रही थी। मतदान के दौरान बड़े पैमाने पर धांधली और चुनाव आयोग पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए विपक्षी सीपीआई (एम) वोटों की गिनती का बहिष्कार किया था। दोनों सीटों पर सत्तारूढ़ बीजेपी और सीपीआई (एम) के बीच आमने-सामने की लड़ाई देखी जा रही थी, लेकिन आखिर में बीजेपी ने बाजी मार ली।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.