कूचबिहार । माथाभांगा-1 प्रखंड के हाजरहाट-2 ग्राम पंचायत के उपप्रधान हाशेम अली पर हमले के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय निवासियों ने माथाभांगा प्रखंड 1 के हजरहाट 2 ग्राम पंचायत के कंदुरा मोड़ क्षेत्र में राज्य मार्ग जाम कर दिया।
स्थानीय निवासियों की शिकायत थी कि छह दिन पहले भेड़ चोरी के मामले में आरोपितों के साथ मध्यस्थता बैठक बुलाकर कुछ स्थानीय बदमाशों ने ग्राम पंचायत हजरत नंबर 2 के उप प्रधान हसीम अली पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना के 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। स्थानीय लोगों ने आज सड़क जाम कर दोषियों की तत्काल गिरफ्तार करने और सजा की मांग की है।
Comments are closed.