डेस्क। उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर सेक्सी और बोल्ड में नजर आईं। इस बार उनका जो लुक सामने आया है, उसे देखने के बाद लोगों का माथा घूम गया है। दरअसल, उर्फी ने लॉन्ग स्कर्ट के साथ रिवीलिंग टॉप पहन रखा है और साथ में मास्क भी कैरी किया है। उनके लुक पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और गालियां भी दे रहे हैं।
एक ने लिखा- यह फैशन नहीं यह बकवास है। एक अन्य ने लिखा- अगर इसका फैशन फॉलो करने लगे तो हो गया। एक बोला- बेचारे फैशन के मारे ढंग से चल भी नहीं पाते हैं।
एक बोला- कचरा जावेद। एक ने भड़ास निकालते हुए लिखा- ये क्या है जिसके लिए पूरी बॉडी एक्सपोज कर रहे हैं। एक ने उर्फी को बेशरम और घटिया तक कह दिया। एक ने गुस्सा निकालते हुए लिखा- इसको केले के पत्ते दे दो काफी है.. वाह। भारती नारी वाह, शर्म करो। इसी तरह अन्य ने भी जमकर भड़ास निकाली।
Comments are closed.