ऋतिक की आ रही है धमाकेदार फिल्में : अपकमिंग 4 फिल्मों का बजट 850 करोड़ से ज्यादा, सिर्फ फाइटर को ही बनाने में लग रहे 250 करोड़
मुंबई। बॉलीवुड के ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में आई फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से की थी। इसके बाद एक्टर ने कई और हिट फिल्मों में काम किया हैं। ‘जोधा अकबर’, ‘सुपर 30’, ‘काबिल’, ‘धूम’ और ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ जैसी फिल्मों के जरिए ऋतिक ने करोड़ों दिलों में अपनी जगह बनाई है। ऐसे में उनकी अपकमिंग फिल्मों का इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर की आने वाली चार फिल्मों का बजट 850 करोड़ रुपए से ज्यादा का है। तो आइए ऋतिक की अपकमिंग फिल्मों पर एक नजर डालते हैं।
विक्रम वेधा
‘विक्रम वेधा’ तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म का एक शानदार रीमेक है। इस फिल्म में ऋतिक के अलावा सैफ अली खान लीड रोल में नजर आने वाले हैं। ओरिजिनल फिल्म की बात करें तो इसमें आर माधवन और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। जहां इस फिल्म का बजट 11 करोड़ रुपए था तो वहीं इस फिल्म ने 60 करोड़ रुपए की कमाई की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब इसके हिंदी रीमेक को 175 करोड़ रुपए के बजट में बनाया जा रहा है। ये फिल्म इसी साल 30 सितंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म को पुष्कर-गायत्री की शानदार जोड़ी के निर्देशन में बनाया गया है।
फाइटर
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पहली बार फिल्म ‘फाइटर’ में एक साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को इंडिया की पहली एरियल एक्शन फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। खबरों की मानें तो इस फिल्म को बनाने के लिए 250 करोड़ रुपए की लागत से बनाने की बात कही जा रही है। ऋतिक और दीपिका के अलावा फिल्म में अनिल कपूर भी अहम रोल प्ले करते दिखाई देने वाले हैं। फाइटर 28 सितंबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है।
वॉर 2, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ
‘वॉर 2’ साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘वॉर’ का सीक्वल है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की धमाकेदार जोड़ी देखने को मिली थी। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करके कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। यह फिल्म ऋतिक और टाइगर दोनों के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म थी। जल्द ही दोनों एक्टर्स फिर एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले है। खबरों की माने तो ‘वॉर 2’ का बजट 200 करोड़ तक बताया जा रहा है। ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
कृष 4
‘कृष 4’ साल 2003 में आई फिल्म ‘कोई मिल गया’ का सीक्वल है। यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे हिट फ्रेंचाइजी में से एक है। इससे पहले फिल्म के दो पार्ट ‘कृष’ और ‘कृष 3’ के नाम से रिलीज हो चुके हैं। वहीं अब दर्शक ‘कृष 4’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक इंटरव्यू में डायरेक्टर राकेश रोशन ने खुलासा किया था कि वो फिल्म पर जल्द ही काम शुरू करने वाले हैं। सीनियर रोशन ने कहा था “मैं पैन्डेमिक के खत्म होने का इंतजार कर रहा हूं। मैं नहीं चाहता कि ये फिल्म किसी भी कारणों से अटक जाए। वैसे भी कोरोना का फिल्म बिजनेस पर बुरा असर पड़ा है। इसलिए मैं अभी इसे नहीं बनाना चाहता।” मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का ज्यादातर हिस्सा वीएफएक्स के जरिए बनाया जाएगा। फिलहाल इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
Comments are closed.