डेस्क। बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन हाल ही में फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आए थे, लेकिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर ढेर होने के चलते उन्हें बड़ी निराशा झेलनी पड़ी थी। क्योंकि इससे पहले आई ‘वॉर’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। वैसे आपको बता दें कि ऋतिक अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को रिजेक्ट भी कर चुके हैं। हम आपको उनकी एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसने अपने बजट से 6 गुना ज्यादा की कमाई करके तहलका मचा दिया था।
साल 2000 में फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से ब्लॉकबस्टर डेब्यू करने वाले ऋतिक रोशन 25 साल के करियर में कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। लेकिन, उनके खाते में और भी कई बड़े फिल्में हो सकती थीं। उन्होंने साल 2009 में आई आमिर खान की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।
ऋतिक ने ठुकराई थी आमिर की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म
ऋतिक ने अपने करियर में अब तक कई बेहतरीन फिल्मों को ठुकराया है। इनमें थ्री इडिट्स भी शामिल है। ये फिल्म 25 दिसंबर 2009 को रिलीज हुई थी। मेकर्स ने इसके लिए ऋतिक को भी अप्रोच किया था। लेकिन, ऋतिक ने ये पिक्चर ठुकरा दी थी। फिल्म में आमिर खान के साथ आर माधवन, शरमन जोशी और करीना कपूर खान ने भी लीड रोल निभाया था।
इन कलाकारों के अलावा फिल्म का हिस्सा बोमन ईरानी, ओमी वैद्या, मोना सिंह, परीक्षित साहनी और अमरदीप झा जैसे कलाकार भी थे। आज 16 साल बाद भी इस फिल्म को दर्शक बेहद पसंद करते हैं। ये आमिर और करीना के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों से एक के रूप में पहचान रखती है।
कमाए थे बजट से 6 गुना ज्यादा
3 इडियट्स का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया था, जो आमिर की ब्लॉकबस्टर फिल्म पीके को भी डायरेक्ट कर चुके हैं। मेकर्स ने थ्री इडियट्स को 55 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था। भारत में फिल्म ने 202 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई की थी। वहीं दुनियाभर से पिक्चर ने 350 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस कमाई के साथ आमिर और करीना की पिक्चर साल 2009 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड पिक्चर भी साबित हुई थी।