Home » क्राइम » एक और केएलओ आतंकी गिरफ्तार, व्यवसायियों से वसूलता था रंगदारी

एक और केएलओ आतंकी गिरफ्तार, व्यवसायियों से वसूलता था रंगदारी

सिलीगुड़ी। एसटीएफ ने एक और केएलओ आतंकी को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार देर रात सिलीगुड़ी के फांसीदेवा इलाके से उसे गिरफ्तार किया गया। उसका नाम मृणाल बर्मन है। गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार देर रात एक गुप्त जानकारी के. . .

सिलीगुड़ी। एसटीएफ ने एक और केएलओ आतंकी को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार देर रात सिलीगुड़ी के फांसीदेवा इलाके से उसे गिरफ्तार किया गया। उसका नाम मृणाल बर्मन है।
गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार देर रात एक गुप्त जानकारी के आधार पर सिलीगुड़ी के खालपाड़ा इलाके में एसटीएफ ने अभियान चला कर अविनाश राय नामक एक आतंकी को गिरफ्तार किया। अविनाश आतंकी संगठन के लिए फंड जुगाड़ा था और इसीलिए वह सिलीगुड़ी आया था। अविनाश से पूछताछ के बाद मृणाल बर्मन की जानकारी मिली और इसके बाद सतर्कता के साथ अभियान चलकर शुक्रवार रात एसटीएफ ने फांसीदेवा इलाके से मृणाल बर्मन को गिरफ्तार किया। वह सिलीगुड़ी के कांतिदेवा का रहने वाला है। एसटीएफ के अनुसार आतंकी मृणाल इलाके के व्यवसायियों से रंगदारी वसूलता था और उन्हीं पैसों से बिहार से हथियार खरीदता था।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम