Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

एक लाख कोविशिल्ड वैक्सिन के साथ फिल्ड में उतरा मेडिका नॉथ बंगाल क्लीनिक,कल से शुरू होगा वैक्सिनेशन

- Sponsored -

- Sponsored -


-पूरे शहर में चलाएगा मेगा ड्राइव
-सिलीगुड़ी से वैक्सिन की कमी होगी दूर
सिलीगुड़ी : मेडिका नॉथ बंगाल क्लीनिक एक लाख कोविशिल्ड वैक्सिन को लेकर मंगलवार से वैक्सिनेशन शुरू करने जा रहा है. इसमें 18 साल से अधिक के आयु वालों को वैक्सिन दी जायेगी. उक्त बाते मेडिका नॉथ बंगाल क्लीनिक के जनरल मैनेजर( ऑपरेशन) शारांस सिन्हा ने कहीं.

शारांस सिन्हा , जनरल मैनेजर (ऑपरेशन)

उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर 12 बजे से वैक्सिनेशन शुरू होगा, जो रात को 8 बजे तक चलेगा. वहीं बुधवार से वैक्सिनेशन सुबह 8 बजे शुरू होगा, जो रात को 8 बजे तक चलेगा. साथ ही श्री सिन्हा ने कहा कि सिलीगुड़ी शहर को इस कोरोना नामक महामारी से बचाने के लिए क्लीनिक की ओर से शहर के अलग -अलग क्षेत्रों में मेगा ड्राइव भी चलाया जायेगा, जिसका उदेश्य होगा लोगों को जल्द से जल्द वैक्सिन की पहली डोज देना. वैक्सिन देने के लिए मेडिका नॉथ बंगला क्लीनिक की ओर से एक्स्पर्ट की टीम बनायी गयी है. जिससे किसी को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. कोवीन अप्लिकेशन व आरोग्य सेतु के माध्यम से स्लॉट बुक किया जायेगा. इसी के आधार पर वैक्सिनेशन होगा.


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.