Home » पश्चिम बंगाल » एक ही रात तीन घरों में चोरी से लोगों में दशहत 

एक ही रात तीन घरों में चोरी से लोगों में दशहत 

इस्लामपुर (उत्तर दिनाजपुर ) । एक ही रात तीन घरों में दुस्साहसिक चोरी की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। इस्लामपुर ब्लॉक के माटी गुंडा दो नंबर ग्राम पंचायत के श्रीकृष्णपुर इलाके में कल रात तीन घरों. . .

इस्लामपुर (उत्तर दिनाजपुर ) । एक ही रात तीन घरों में दुस्साहसिक चोरी की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।  इस्लामपुर ब्लॉक के माटी गुंडा दो नंबर ग्राम पंचायत के श्रीकृष्णपुर इलाके  में कल रात तीन घरों में चोरी की घटना से लोग दहशत में हैं। घर के मालिक भावलू मजूमदार ने बताया कि एक ही रात में तीन घरों में चोरी हो गई। पिछली रात चोरों ने तीन घरों से करीब एक लाख रुपये के सामन चुरा लिए। स्थानीय लोगों ने चोरी की वारदात की जांच की मांग की है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम