सिलीगुड़ी : मंगलवार को एनएफ रेलवे वर्कर्स यूनियन की एनजेपी शाखा द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कोरोना महामारी के समय ब्लड बैंकों को रक्त आपूर्ति के लिए काफी कठिनाईयों का सामना पड़ता है। उस पहलू को ध्यान में रखते हुए इस दिन एनजेपी कार्यकर्ता संघ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ब्लड डोनेशन कैंप में कुल 150 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। जिसको उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल और सिलीगुड़ी के एक निजी ब्लड बैंक में भेजा जाएगा। शिविर में एजीएस पारितोष पाल, एनजेपी मजदूर यूनियन शाखा के संपादक शामोदीप कर्मकार, कमिटी के सलाहकार उत्पल दत्त, डॉक्टर मिलन कांति मजुमदार, दिवाकर गुप्ता समेत कमिटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Post Views: 0