Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी » एनजेपी रेलवे स्टेशन का डिज़ाइन एयरपोर्ट-स्टाइल टर्मिनल की तरह होगा, समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद बोले सांसद राजू बिष्ट, बजट बढ़कर लगभग ₹ 500 करोड़ हुआ

एनजेपी रेलवे स्टेशन का डिज़ाइन एयरपोर्ट-स्टाइल टर्मिनल की तरह होगा, समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद बोले सांसद राजू बिष्ट, बजट बढ़कर लगभग ₹ 500 करोड़ हुआ

सिलीगुड़ी। दार्जिलिंग के सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट ने आज न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया। केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत एनजेपी रेलवे स्टेशन विकसित. . .

सिलीगुड़ी। दार्जिलिंग के सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट ने आज न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया। केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत एनजेपी रेलवे स्टेशन विकसित की जा रही है, जिसके माध्यम से एनजेपी स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस अत्याधुनिक स्टेशन में बदला जाएगा।
इस परियोजना का प्रारंभिक बजट 334 करोड़ रूपये था, जिसे बढ़ाकर अब लगभग 500 करोड़ रूपये कर दिया गया है, ताकि यात्रियों के लिए अधिक सुविधाएँ और आधुनिक व्यवस्था विकसित की जा सके।

दोगुनी होगी स्टेशन की क्षमता

राजू बिष्ट ने बताया कि वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 60,000 यात्रियों की आवाजाही होती है, जिसे बढ़ाकर 1.2 लाख प्रतिदिन किया जाएगा। उत्तर बंगाल, पहाड़, तराई, डुआर्स और पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र की बढ़ती यात्रा मांगों को देखते हुए यह विस्तार अत्यंत महत्वपूर्ण है।

2026 तक आंशिक और 2027 तक पूर्ण निर्माण लक्ष्य

संसद राजू बिष्ट ने बताया कि यात्री आगमन व प्रस्थान सेक्शन का कुछ हिस्सा मार्च 2026 तक तैयार कर सौंप दिया जाएगा, जबकि पूरे प्रोजेक्ट को मार्च 2027 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।

एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएँ

उन्होंने बताया नए स्टेशन का डिज़ाइन एयरपोर्ट-स्टाइल टर्मिनल की तरह होगा, जिसमें बड़ा एयर कंकर्स, आधुनिक प्रतीक्षालय, आकर्षक ग्लास फ़ैसाड, 12 एस्केलेटर और 10 लिफ्ट , चौड़े प्लेटफॉर्म, बेहतर लाइटिंग और अलग आगमन–प्रस्थान प्रणाली जैसी सुविधाएँ होंगी। उन्होंने ने बताया किभीड़ कम करने और यात्री सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से इन उन्नत तकनीकी सुविधाओं को जोड़ा जा रहा है।

डीएचआर के लिए अलग सेक्शन

यात्रियों को दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर ) की ‘टॉय ट्रेन’ में सवार होने के लिए एक समर्पित सेक्शन बनाया जा रहा है, जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

सुरक्षा और पर्यावरण का विशेष ख्याल

संसद राजू बिष्ट ने बताया कि स्टेशन परिसर में विस्तृत पार्किंग क्षेत्र, पूर्ण CCTV कवरेज, सौर ऊर्जा संचालित प्रणाली , पर्यावरण–अनुकूल प्रबंधन प्रणाली जैसी सुविधाएँ शामिल की जा रही हैं, जिससे स्टेशन अधिक सुरक्षित, आधुनिक और टिकाऊ बनेगा।

बैठक में शामिल रहे अधिकारी

बैठक में डाबग्राम–फूलबाड़ी की विधायक शिखा चटर्जी, DRM कटिहार किरेंद्र नरह, ARDM अजय सिंह, तथा अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे। राजू बिस्ता ने कहा कि यह परियोजना पूरे क्षेत्र के लिए विकास का एक नया द्वार खोलेगी और एनजेपी आने वाले समय में एक आधुनिक, सुविधासंपन्न ‘गेटवे स्टेशन’ के रूप में स्थापित होगा।

Web Stories
 
सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन रोजाना तेज चलने से दूर रहती हैं ये परेशानियां Shilpa Shetty की तरह दिखेंगी हॉट, पहनें ये ड्रेसेज सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए अपनाएं ये टिप्स