Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

एनजेपी स्टेशन का होने जा रहा है कायापलट, बनेगा विश्वस्तरीय स्टेशन, 350 करोड़ रुपये मंजूर

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। माटीगाड़ा के बालासन सेतु से सेवक आर्मी कॉन्टेंमेंट तक 12 किलोमीटर फोर व सिक्स लेन सड़क के लिये 995 करोड़ रुपये मंजूर होने के बाद अब न्यूजलपाईगुड़ी स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन का रूप देने के लिये साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये मंजूर किये गये है। इसी बीच काम की टेंडर प्रक्रिया खत्म हो गयीं है। एनएफ रेलवे की तरफ से बताया गया है कि जल्द ही यह काम शुरू हो जायेगा।
पूर्वोत्तर भारत के राज्यों की लाईफ लाईन न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन वर्ष 1960 में बना था। नेपाल, भूटान, बांग्लादेश के अलावा सिक्किम, सहित पूर्वोत्तर भारत के आठ राज्यों के प्रवेश मार्ग के तौर पर न्यूजलपाईगुड़ी स्टेशन को जाना जाता है। प्रतिदिन लाखों यात्री इस स्टेशन से यातायात करते है। व्यापार वाणिज्य के क्षेत्र में इस स्टेशन का महत्व असीम है।
इसी बीच रेल मंत्रालय ने इस स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन के तौर पर विकसित करने का फैसला लिया है। न्यूजलपाईगुड़ी स्टेशन के महत्व को समझते हुए रेल मंत्रालय ने ‘ इस स्टेशन को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का रेल स्टेशन बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिये 350 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं।
ज्ञात हो कि उत्तर बंगाल देश का अन्यतम पर्यटन क्षेत्र है। यहां आने के लिये देश विदेश के हजारों पर्यटक न्यूजलपाईगुड़ी स्टेशन होकर ही यातायात करते है। इसी बीच इस परियोजना का काम शुरू हो गया है। दो से तीन वर्षों में काम को पूरा भी कर लिया जायेगा। भक्तिनगर एवं अम्बिकानगर में दोनों तरफ से इस नये स्टेशन के प्रवेश मार्ग होंगें। स्टेशन पर कई लिफ्ट स्थापित होंगीं। यात्रियों के लिये अत्याधुनिक एसी प्रतीक्षालय भी बनेंगें। कॉनफरेंस हॉल, जिम व टेबल टेनिस खेलने की व्यवस्था सहित कई विनोदन के माध्यम यहा स्थापित करने की भी योजना है।
न्यूजलपाईगुड़ी स्टेशन के अलावा भूवनेश्वर और इंदौर को भी इसी तरह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेशन बनाया जायेगा। ज्ञात हुआ है कि अगले वर्ष से ही न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा तक द्रुतगामी बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जायेगी। इसी बीच न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन को केंद्र कर रेल मंत्री को सर्कुलर रेल चलाने का प्रस्ताव फोसिन के महासचिव विश्वजीत दास ने दिये है। न्यूजलपाईगुड़ी, अलुआबाड़ी रोड़, ठाकुरगंज, नक्सलबाड़ी, बागडोगरा, सिलीगुड़ी जंक्शन होते हुए सर्कुलर रेल का प्रस्ताव दिया गया है।
अब तय है कि रेलवे न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टैंडर्ड का स्टेशन बनाने जा रहा है, जिस पर काम भी शुरू हो चुका है. आने वाले समय में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन की ऐसी कायापलट होगी कि आप पहचान भी नहीं पाएंगे कि यही वह स्टेशन है जहां से आप दिल्ली, मुंबई, गुवाहाटी और दक्षिण भारत के शहरों में यात्रा करने के लिए ट्रेन का इंतजार करते थे.
एनजेपी स्टेशन नए भारत का नया विश्व स्तरीय स्टेशन होने जा रहा है। लोग अभी से ही उसकी कल्पना करने लगे हैं और रोमांचित हो रहे हैं। भारतीय रेलवे की नई सूची में देश के चुनिंदा स्टेशनों को आधुनिक और वर्ल्ड क्लास स्टैंडर्ड स्टेशन बनाने की योजना बनाई गई है। उनमें न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन भी शामिल है। काफी समय पहले ही इसके लिए टेंडर हो चुका है और अब न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन को अपग्रेड करने का काम जोर-शोर से चल रहा है।
आने वाले समय कुछ पल के लिए स्टेशन देखकर आपको ऐसा लगेगा कि आप किसी नई दुनिया में आ गए हैं। एकदम पेरिस की तरह ही अनुभूति होगी! तभी तो नए भारत का नया स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन माना जा रहा है। यह एक ऐसा स्टेशन होगा जहां रेल यात्रियों को सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं हासिल होंगी, जैसा कि विदेशों में यात्रियों को रेल स्टेशनों पर सुविधा मिलती है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.