Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

एयर इंडिया की हैदराबाद-दुबई फ्लाइट को हाइजैक करने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। एयर इंडिया की हैदराबाद से दुबई जाने वाली फ्लाइट को हाइजैक करने की धमकी मिली है। सोमवार को ईमेल से यह धमकी दी गई। पुलिस के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी को धमकी भरा ईमेल भेजा गया, जिसमें हैदराबाद-दुबई की एयर इंडिया फ्लाइट को हाइजैक करने की धमकी दी गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सारी जानकारी पुलिस से शेयर की जिसके बाद केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।
की गई एयर इंडिया फ्लाइट की जांच
धमकी मिलने के तुरंत बाद ही एयर इंडिया की फ्लाइट को खाली कराया गया है और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। लेकिन पुलिस की जांच में कुछ भी संदेह करने जैसा नहीं मिला है। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और ईमेल भेजने वाले व्यक्ति की जांच शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि यह हॉक्स कॉल हो सकती है क्योंकि फ्लाइट की जांच में ऐसा कुछ भी नहीं मिला है लेकिन ईमेल मिलने के बाद एयरपोर्ट पर तत्काल जांच पड़ताल करनी पड़ी।
ईमेल में क्या मिली थी धमकी
रिपोर्ट्स के अनुसार 8 अक्टूबर 2023 को शाम करीब 7 बजे एयरपोर्ट पर ड्यूटी के दौरान अधिकारी ने एक ईमेल रिसीव किया। जिसमें चेतावनी दी गई थी। ईमेल में कहा गया कि फ्लाइट में सवार एक व्यक्ति पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी आईएसआई का इंफार्मर है और उससे सतर्क रहने की जरूरत है। ईमेल में कहा गया कि वह पैसेंजर फ्लाइट नंबर एआई951 को हाइजैक कर सकता है। यह भी बताया कि हैदराबाद एयरपोर्ट पर तैनात कई लोग इसमें शामिल हैं और उसकी मदद कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर चुकी है और गंभीरता से इसकी जांच की जा रही है। वहीं, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पूरी जानकारी पुलिस से शेयर की है, ताकि जांच में उनकी मदद की जा सके।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.