Home » खेल » एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली ऋचा घोष पहुंचीं सिलीगुड़ी, शहरवासियों ने अपनी बेटी का भव्य रूप से किया स्वागत

एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली ऋचा घोष पहुंचीं सिलीगुड़ी, शहरवासियों ने अपनी बेटी का भव्य रूप से किया स्वागत

सिलीगुड़ी। एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर ऋचा घोष आज घर लौट आईं. ऋचा का बागडोगरा एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर ऋचा के स्वागत के लिए ऋचा के पिता समेत कई लोग पहुंचे.. . .

सिलीगुड़ी। एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर ऋचा घोष आज घर लौट आईं. ऋचा का बागडोगरा एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर ऋचा के स्वागत के लिए ऋचा के पिता समेत कई लोग पहुंचे. शहर में बैंड पार्टी बजाकर उनका स्वागत किया गया. इस दिन ऋचा ने कहा, गोल्ड जीतना अच्छा लग रहा है. पहली बार एशियन गेम्स में गोल्ड जीतना बेहतर लग रहा है।’ फाइनल कठिन था. लेकिन आत्मविश्वास रखने का नतीजा निकला. आने वाले दिनों में घरेलू क्रिकेट पर नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी में क्रिकेट के विकास के लिए और काम करने की जरूरत है.

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम