सिलीगुड़ी । फुलबाड़ी घोषपुकुर बाइपास रोड पर एशियन हाईवे पर दो वाहन आमने-सामने टकरा गए। इस घटना में डंपर चालक घायल हो गया। उसे बचा लिया गया और फूलबाड़ी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।
दुर्घटना की खबर मिलते ही फुलबाड़ी ट्रैफिक पुलिस और न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को हटाकर उन्हें थाने ले गयी। इसके बाद सड़क पर आवाजाही सामान्य हुई। मामले की छानबीन की जा रही है।