नई दिल्ली। ऑलराउंडर कासिम अकरम हांगझोऊ में होने वाले एशियाई खेलों में पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे। एशियाई खेलों में टी-20 प्रारूप में खेली जाने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता 28 सितंबर से सात अक्तूबर के बीच आयोजित होगी। पाकिस्तान ने पांच अक्तूबर से होने वाले बहुप्रतीक्षित एकदिवसीय विश्वकप को ध्यान में रखते हुए एशियाड के लिए एक युवा टीम चुनी है।
चुने गए 15 खिलाड़ियों में से अधिकतर नाम पिछले महीने श्रीलंका में एसीसी इमर्जिंग एशिया कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, जबकि इन्होंने इससे पहले दो चार दिवसीय टेस्ट मैचों और छह वनडे मैचों के लिए जिंबाब्वे का दौरा किया था।
टीम : कासिम अकरम (कप्तान), ओमैर बिन यूसुफ, आमिर जमाल, अराफात मिन्हास, अरशद इकबाल, आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, मिर्जा ताहिर बेग, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद अखलाक (विकेटकीपर), रोहेल नजीर (विकेटकीपर), शाहनवाज दहानी, सुफियान मुकीम, उस्मान कादिर।