Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

एशिया कप आज से : 3 स्टेज में टूर्नामेंट, किसमें कितने मैच होने हैं, फाइनल कब होगा

- Sponsored -

- Sponsored -


डेस्क। एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का 16वां एडिशन आज से शुरू हो रहा है। मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में दोपहर 3:00 बजे (इंडियन टाइम) से पहला मैच होगा। 6 टीमों का टूर्नामेंट 19 दिन तक चलेगा। कुल 13 मैच खेले जाएंगे। 17 सितंबर को कोलंबो में टूर्नामेंट का फाइनल होगा।
इस स्टोरी में 13 सवालों के जरिए आपको एशिया कप से जुड़ी वो तमाम जानकारी मिलेगी जिससे आप इस टूर्नामेंट को बेहतर तरीके से एंजॉय कर पाएंगे।
सवाल-1: कब से खेला जा रहा है एशिया कप?
39 साल पहले 1984 में एशिया कप पहली बार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला गया। इसमें पाकिस्तान, श्रीलंका और भारत ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में था। सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम इंडिया चैंपियन बनी थी।
सवाल-2: कितने साल में होता है एशिया कप?
एशिया कप हर 2 साल में एक बार होता है। हालांकि, कुछ मौकों पर देरी भी हुई है। टूर्नामेंट 13 बार वनडे और 2 बार टी-20 फॉर्मेट में, यानी कुल 15 बार खेला गया है। इस बार ये वनडे फॉर्मेट में होगा। देशों के आपसी विवाद और राजनीतिक कारणों से साल 1991 से 2007 के बीच एशिया कप केवल 4 बार ही खेला जा सका था।
सवाल-3: सबसे ज्यादा खिताब किसने जीते हैं?
भारत ने 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है। टीम 6 बार वनडे और एक बार टी-20 फॉर्मेट में विजेता रही है। भारत के बाद श्रीलंका 6 बार और पाकिस्तान 2 बार चैम्पियन बना है। बांग्लादेश की टीम 2 बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन एक भी खिताब नहीं जीत सकी। इनके अलावा कोई भी टीम अब तक एशिया कप फाइनल में नहीं पहुंची हैं। श्रीलंका डिफेंडिंग चैम्पियन है। टीम ने पिछले साल टी-20 फॉर्मेट में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान को हराया था।
सवाल-4: पिछले साल ही एशिया कप हुआ तो इस साल फिर क्यों हो रहा है?
2022 में टी-20 फॉर्मेट का एशिया कप हुआ था, क्योंकि एक महीने बाद ही टी-20 वर्ल्ड कप होना था। इस बार वनडे फॉर्मेट का एशिया कप हो रहा है, क्योंकि एक महीने बाद 50 ओवर का वर्ल्ड कप होगा। 2016 में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने तय किया था कि एशिया कप का फॉर्मेट और टाइमिंग अगले ICC टूर्नामेंट के आधार पर तय होगा। इसलिए लगातार दूसरे साल एशिया कप का आयोजन हो रहा है।
सवाल-5: इस बार कौन सी टीमें हिस्सा ले रही हैं?
टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। भारत, पाकिस्तान और नेपाल ग्रुप-ए में हैं, वहीं बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान ग्रुप-बी में हैं। नेपाल पहली बार टूर्नामेंट खेल रही है।
सवाल-6: क्या ग्रुप स्टेज के बाद सेमीफाइनल भी होंगे?
नहीं, दोनों ग्रुप के पॉइंट्स टेबल की 2-2 टॉप टीमें सुपर-4 स्टेज में पहुंचेंगी। सुपर-4 स्टेज में सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगी। सुपर-4 स्टेज के पॉइंट्स टेबल में टॉप करने वाली 2 टीमों के बीच फाइनल होगा।
सवाल-7: किस स्टेज में कितने मैच होने हैं और फाइनल कब होगा?
30 अगस्त से 5 सितंबर तक ग्रुप स्टेज के 6 मैच होंगे। 6 से 15 सितंबर तक सुपर-4 स्टेज में भी 6 मैच होंगे। फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा। यानी 19 दिन में कुल 13 मैच होंगे।
सवाल-8: मैच कहां होंगे और टाइमिंग क्या रहेगी?
पाकिस्तान और श्रीलंका में एशिया कप के सभी मैच होंगे। पाकिस्तान में 4 मैच होने हैं। इनमें एक मैच मुल्तान और तीन लाहौर में होंगे। श्रीलंका में 9 मैच होने हैं। 3 मैच कैंडी और फाइनल समेत 6 मैच कोलंबो में होंगे। सभी मैच इंडियन टाइमिंग के अनुसार दोपहर 3ः00 बजे शुरू होंगे।
सवाल-9: क्या भारतीय टीम भी पाकिस्तान में मैच खेलेगी?
नहीं, टीम इंडिया के सभी मुकाबले श्रीलंका में होंगे। ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ टीम पल्लेकेले में खेलेगी। अगर टीम सुपर-4 स्टेज में पहुंची तो उनके सभी मुकाबले कोलंबो में होंगे। इसे सुनिश्चित करने के लिए ACC ने ये 4 कंडीशन रखी हैं।
सवाल-10: क्या फाइनल के लिए रिजर्व-डे रहेगा?
हां, 17 सितंबर को अगर बारिश या किसी और कारण से फाइनल नहीं खेला जा सका तो मुकाबला 18 सितंबर को होगा। 18 सितंबर को भी अगर मैच नहीं हुआ तो फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को संयुक्त विजेता माना जाएगा।
सवाल-11: भारत-पाकिस्तान के बीच मैच कब होगा?
2 सितंबर को पल्लेकेले के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मैच होगा। अगर दोनों टीमें सुपर-4 स्टेज में पहुंचीं तो 10 सितंबर को दोनों कोलंबो में फिर भिड़ेंगी। दोनों अगर फाइनल में भी पहुंच गईं तो 17 सितंबर को इसी ग्राउंड पर एक बार फिर इनका सामना होगा। यानी दोनों के बीच ज्यादा से ज्यादा 3 मैच देखने को मिल सकते हैं।
भारत और पाकिस्तान की टीमें राजनीतिक कारणों से 2012 के बाद से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रही हैं। दोनों के बीच आखिरी वनडे मैच 2019 के वर्ल्ड कप में हुआ था। एशिया कप में दोनों के बीच 13 मैच हुए हैं। 7 में भारत और 5 में पाकिस्तान को सफलता मिली, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा।
2010 में दाम्बुला के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मैच के दौरान बहस करते हरभजन सिंह (बाएं) और शोएब अख्तर (दाएं)। दोनों में बहस के बाद भज्जी ने आखिरी ओवर में भारत को 3 विकेट से मैच जिताया था।
2010 में दाम्बुला के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मैच के दौरान बहस करते हरभजन सिंह (बाएं) और शोएब अख्तर (दाएं)। दोनों में बहस के बाद भज्जी ने आखिरी ओवर में भारत को 3 विकेट से मैच जिताया था।
सवाल-12: भारत-पाकिस्तान के अलावा भी क्या कोई राइवलरी रहेगी?
हां, एशिया कप की अहमियत भारत और पाकिस्तान के अलावा भी 2 बड़ी राइवलरी के कारण बढ़ जाती है। पहली बांग्लादेश-श्रीलंका की राइवलरी और दूसरी पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच राइवलरी। इन्हें थोड़ा डिटेल में समझते हैं…
राइवलरी-1: पाकिस्तान vs अफगानिस्तान
पाकिस्तान और अफगानिस्तान पड़ोसी देश हैं और इनके बीच संबंध बहुत अच्छे नहीं चल रहे हैं। इसका असर क्रिकेट पर भी दिखता है। पिछले साल ही एशिया कप में पाकिस्तान के बैटर आसिफ अली और अफगानिस्तान के बॉलर फरीद अहमद मैदान पर भिड़ गए थे। आसिफ तो बैट से हमला करने ही वाले थे कि बाकी खिलाड़ियों ने मामला सुलझा लिया। इस मैच में नसीम शाह ने आखिरी ओवर में 2 छक्के लगाकर पाकिस्तान को एक विकेट से रोमांचक मुकाबला जिताया था।
6 दिन पहले ही 24 अगस्त को एक बार फिर दोनों टीमें वनडे में भिड़ी थीं। तब भी नसीम शाह ने ही आखिरी ओवर में 11 रन बनाकर पाकिस्तान को एक विकेट से जीत दिलाई थी। दोनों के बीच मुकाबले के दौरान फैंस भी एग्रेसिव हो जाते हैं। पिछले साल मैच के फैसले से नाराज कुछ अफगानी फैंस ने दुबई के स्टेडियम की कुर्सियां तोड़ दी थीं।
दोनों टीमें अगर सुपर-4 स्टेज में पहुंचीं तो 6 या 14 सितंबर को दोनों के बीच एक मुकाबला देखने को मिल सकता है। वनडे एशिया कप में दोनों के बीच 2 मैच खेले गए, दोनों पाकिस्तान ने ही जीते। दोनों में ओवरऑल 7 वनडे खेले गए, सभी में पाकिस्तान को जीत मिली।
पिछले एशिया कप में अफगानिस्तान के फरीद अहमद (बाएं) और पाकिस्तान के आसिफ अली (हाथ में बैट लिए) के बीच झड़प देखने को मिली थी।
राइवलरी-2: बांग्लादेश vs श्रीलंका
5 साल पहले 2018 में निदाहास ट्रॉफी में दोनों की राइवलरी शुरू हुई। बांग्लादेश ने श्रीलंका को 2 मैच हराकर उनके ही होम ग्राउंड पर फाइनल की रेस से बाहर कर दिया। श्रीलंका को हराने के बाद कई बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने नागिन डांस कर टीम और उनके फैंस को चिढ़ाया था। तब से दोनों के बीच मुकाबला देखना दिलचस्प रहता है।

2018 के बाद से दोनों के बीच 6 वनडे खेले गए, 4 में श्रीलंका और 2 में बांग्लादेश को जीत मिली। वनडे एशिया कप में दोनों के बीच 13 मुकाबले हुए। 11 में श्रीलंका और 2 में बांग्लादेश को जीत मिली। इस बार दोनों टीमें कल यानी 31 अगस्त को ही पल्लेकेले में आमने-सामने होंगी। दोनों सुपर-4 स्टेज में पहुंचीं तो 9 सितंबर को कोलंबो के मैदान पर एक बार फिर दोनों का सामना हो सकता है।
2018 में निदाहास ट्रॉफी में श्रीलंका को हराने के बाद बांग्लादेश ने नागिन डांस कर सेलिब्रेशन किया था।
2018 में निदाहास ट्रॉफी में श्रीलंका को हराने के बाद बांग्लादेश ने नागिन डांस कर सेलिब्रेशन किया था।
सवाल-13: कहां देख सकेंगे मैच?
ACC टूर्नामेंट के टीवी और डिजिटल राइट्स स्टार इंडिया के पास है। भारत में OTT के दर्शक हॉटस्टार और टीवी के दर्शक स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैच देख सकेंगे। सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होंगे। टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.