Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

एशिया कप में 89 रन से जीता बांग्लादेश : अफगानिस्तान ने 52 रन बनाने में गंवाए आखिरी 7 विकेट, मिराज-शान्तो की सेंचुरी

- Sponsored -

- Sponsored -


लाहौर। बांग्लादेश ने एशिया कप के मौजूदा सीजन में पहली जीत हासिल की है। टीम ने अफगानिस्तान को 89 रनों से हराया। इस जीत के साथ शाकिब अल हसन की टीम ने सुपर-4 की रेस में अपनी उम्मीदें कामय रखी हैं, हालांकि टीम को ग्रुप-बी के आखिरी लीग मुकाबले पर निर्भर रहना होगा। जो श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 5 सितंबर को होगा।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 334 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 44.3 ओवर में 245 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने आखिरी 7 विकेट 52 रन बनाने में गंवा दिए। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने चार और शोरिफुल इस्लाम ने 3 विकेट लिए। आगे पढ़िए मैच में बने रिकॉर्ड, विनर्स की परफॉर्मेंस, एनालिसिस और मैच रिपोर्ट…
शुरुआत मैच में बने 2 रिकॉर्ड्स से…
बांग्लादेश ने 334/5 रन का स्कोर खड़ा किया। ये विदेश में टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2019 में नॉटिंघम के मैदान पर टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 333 रन बनाए थे।
मेहदी हसन और नजमुल शान्तो ने 194 रन की पार्टनरशिप की। ये बांग्लादेश के लिए एशिया कप में सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। दोनों ने इमरुल कायेस और जुनैद सिद्दिकी का रिकॉर्ड तोड़ा, इन्होंने 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 160 रन की पार्टनरशिप की थी।
एनालिसिस: नियमित अंतराल पर विकेट गंवाकर हारा अफगानिस्तान
335 रन का टारगेट चेज करते हुए बांग्लादेश ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। जो टीम की हार का कारण बना। टीम से दो बैटर्स ने फिफ्टी बनाई, लेकिन सेंचुरी में कन्वर्ट नहीं कर सके। दूसरे, तीसरे और चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारियां हुईं, लेकिन लोअर मिडिल ऑर्डर फ्लॉप रहा। देखें बांग्लादेश-अफगानिस्तान मैच का स्कोरकार्ड
शान्तो-मिराज ने बांग्लादेश को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही, टीम को 60 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप मिली। हालांकि, 63 रन तक टीम को 2 झटके लग गए। यहां से ओपनर मेहदी हसन मिराज और नजमुल हुसैन शान्तो ने 196 रन की पार्टनरशिप की। दोनों ही बैटर्स ने सेंचुरी लगाई और टीम का स्कोर 250 रन के पार पहुंचा दिया। आखिरी ओवरों में कप्तान शाकिब अल हसन और विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम की तेज बैटिंग के दम पर बांग्लादेश ने 334 रन का स्कोर खड़ा किया।
राशिद-मुजीब की खराब गेंदबाजी लाहौर की बैटिंग पिच पर अफगानिस्तान के दोनों वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स राशिद खान और मुजीब उर रहमान फ्लॉप रहे। आखिरी ओवरों में दोनों के खिलाफ खूब रन बने। मुजीब को एक विकेट जरूर मिला, लेकिन उन्होंने 10 ओवर में 62 रन दिए। राशिद को कोई विकेट नहीं मिला, उन्होंने भी अपने 10 ओवरों में 66 रन दे दिए। दोनों टॉप क्लास बॉलर्स के खराब प्रदर्शन के कारण टीम मेहदी और शान्तो की पार्टनरशिप तोड़ने में नाकाम रही।
अफगानिस्तान ने 52 रन बनाने में 7 विकेट गंवाए 335 रन के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम का स्कोर 36 ओवर में 193 रन पर 3 विकेट था। यहां से टीम ने 52 रन बनाने में ही आखिरी 7 विकेट गंवाए और 89 रन से मुकाबला गंवा दिया। तस्कीन अहमद ने 4 और शोरिफुल इस्लाम ने 3 विकेट लिए और अफगानिस्तान को मैच में लौटने ही नहीं दिया।
पावरप्ले कॉन्टेस्ट : हावी रहे बांग्लादेशी बैटर
पावरप्ले कॉन्टेस्ट में बांग्लादेशी बैटर हावी रहे। टीम ने अपनी पारी के पहले दस ओवर में एक विकेट पर 60 रन बनाए। वह विकेट भी पावरप्ले की आखिरी बॉल पर गिरा। दूसरी ओर अफगानिस्तान की ओर से दस ओवर में 37 रन बने। इस टीम ने एक रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद 36 रन बिना नुकसान के बनाए। आगे ग्राफिक्स में देखिए आंकड़े…
ऐसे गिरे अफगानिस्तान क विकेट
पहला: (रहमानुल्लाह गुरबाज- 1 रन): शोरिफुल इस्लाम ने दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर LBW किया। फ्लिक करना चाहते थे और मिस कर गए। बॉल पैड में जा लगी।
दूसरा: (रहमत शाह- 33 रन): 18वें ओवर की 5वीं बॉल पर तस्कीन अहमद ने बोल्ड कर दिया। ऑफ स्टंप की बॉल गुड लेंथ से अंदर आई, शाह सामने खेलना चाहते थे। वे बॉल की स्विंग पढ़ नहीं सके और बोल्ड हो गए।
तीसरा: (इब्राहिम जादरान- 75 रन​​​​​​): 37वें ओवर की पहली बॉल पर मेहदी हसन मिराज ने बोल्ड किया। उछाल भरी 5वें स्टंप की लेंथ बॉल ने बल्ले का एज लिया और विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम ने शानदार कैच पकड़ा।
चौथा: (नजीबुल्लाह जादरान- 17 रन): 37वें ओवर की पहली बॉल पर मेहदी हसन मिराज ने बोल्ड कर दिया। नजीबुल्लाह ऑफ स्टंप की बॉल पर स्वीप करना चाहते थे और चूके।
पांचवां: ( हशमतुल्लाह शाहिदी- 51 रन): 38वें ओवर की दूसरी बॉल पर शोरिफुल इस्लाम ने हसन महमूद के हाथों कैच कराया। ऑफ स्टंप के बाहर से स्विंग होती फुलर लेंथ बॉल को मारना चाहते थे, लेकिन थर्ड मैन पर कैच आउट हुए।
छठा: (गुलबदीन नैब- 15 रन): 40वें ओवर की आखिरी बॉल पर शोरिफुल इस्लाम ने बोल्ड कर दिया।
सातवां: (मोहम्मद नबी- 3 रन): 41वें ओवर की दूसरी बॉल पर तस्कीन अहमद ने अफीफ हुसैन के हाथों कैच कराया।
आठवां: (करीम जनत- 1 रन): 42वें ओवर रनआउट हुए। उन्हें सब्स्टिट्यूट फील्डर अनामुल हक ने रनआउट किया।
नौवां: (मुजीब उर रहमान- 4 रन): 45वें ओवर की पहली बॉल पर छक्का लगाया, लेकिन पैर स्टंप्स से जा लगा और वह हिट विकेट हुए।
दसवां: (राशिद खान- 24 रन): 45वें ओवर की तीसरी बॉल पर शाकिब के हाथों कैच हुए। उन्हें तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने मिडऑफ पर कैच कराया।
ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट
पहला: (मोहम्मद नईम- 28 रन): मुजीब उर रहमान ने 10वें ओवर की आखिरी बॉल पर बोल्ड किया। उन्होंने गुगली बॉल डाली, जिस पर नईम बोल्ड हो गए।
दूसरा: (तौहीद हृदॉय- 0 रन): 11वें ओवर की तीसरी बॉल पर गुलबदीन नैब ने कप्तान शाहिदी के हाथों कैच कराया। नैब ने ऑफ स्टंप के बाहर की फुलर लेंथ बॉल डाली, जो बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप पर खड़े शाहिदी के पास चली गई।
तीसरा (नजमुल हुसैन शान्तो- 104 रन): 45वें ओवर की तीसरी बॉल को शान्तो ने पॉइंट की दिशा में धकेला। बॉल के बैट से कनेक्ट होते ही वह रन लेने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े मुश्फिकुर रहमान ने उन्हें मना कर दिया। शान्तो वापस क्रीज में नहीं पहुंच पाए और रन आउट हो गए।
चौथा (मुश्फिकुर रहीम- 25 रन): 47वें ओवर की पहली बॉल गुलबदीन नैब ने फुलर लेंथ फेंकी। शाकिब अल हसन ने कवर्स पर शॉट खेला, इतने में नॉन स्ट्राइकर एंड से मुश्फिकुर रहीम ने रन दौड़ना शुरू कर दिया। शाकिब ने उन्हें मना किया, तभी फील्डर ने बॉलर की ओर थ्रो फेंक दिया। गेंदबाज ने स्टंप्स को बॉल मारी और मुश्फिकुर रन आउट हो गए।
पांचवां (शमीम हुसैन- 11 रन): 49वें ओवर की आखिरी गेंद गुलबदीन नैब ने स्लोअर फेंकी। शमीम हुसैन ने डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की ओर शॉट खेला और 2 रन लेने के लिए दौड़ पड़े। उनके दूसरा रन पूरा करने से पहले ही विकेटकीपर ने स्टंप्स से बॉल मार दी और शमीम को पवेलियन लौटना पड़ा।
अफगानिस्तान की टीम 245 रन पर ऑलआउट
335 रन का टारगेट चेज करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 245 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेशी पेसर्स ने 8 विकेट लिए। इनमें तस्कीन अहमद ने चार, शोरिफुल इस्लाम ने तीन और हसन महमूद ने एक विकेट लिया।​​ एक बैटर रन आउट हुआ, जबकि एक बैटर रन आउट हुआ। ​​​
जादरान 75 रन बनाकर आउट हुए
अफगानी ओपनर इब्राहिम जादरान ने 74 बॉल पर 75 रनों की पारी खेली। उन्होंने वनडे करियर की चौथी फिफ्टी जमाई। इस पारी में जादरान ने 101.35 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनकी पारी में 10 चौके और एक छक्का शामिल है।
जादरान-शाह की साझेदारी ने संभाला
ओपनर इब्राहिम जादरान और रहमत शाह ने अफगानिस्तानी टीम को पहले झटके से उबार लिया। टीम ने एक रन के टीम स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। ऐसे में जादरान-शाह ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों ने 97 बॉल पर 78 रन जोड़े। इस साझेदारी को तस्कीन अहमद ने शाह को बोल्ड करके तोड़ा।
मेहदी 112 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट, शान्तो ने 104 रन बनाए; बांग्लादेश 334/5
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 334 रन बनाए। नजमुल हुसैन शान्तो 104 रन बनाकर रन आउट हुए। जबकि मेहदी 112 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए, बैटिंग करते वक्त उनके हाथ में खिंचाव आ गया था। कप्तान शाकिब अल हसन ने 18 गेंद पर 32 रन की नॉट आउट पारी खेली। उनके अलावा मोहम्मद नईम ने 28, मुश्फिकुर रहीम ने 25, शमीम हुसैन ने 11 और अफीफ हुसैन ने 4 रन बनाए। जबकि तौहीद हृदॉय खाता भी नहीं खोल सके।
ओपनिंग करते हुए मेहदी हसन का पहला शतक
मेहदी हसन मिराज ने 115 गेंद पर सेंचुरी लगाई। उन्होंने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया, पहला शतक भारत के खिलाफ नंबर-8 पर बैटिंग करते हुए आया था। लेकिन आज उन्होंने ओपनिंग करते हुए सेंचुरी बनाई। वह अपने वनडे करियर में दूसरी बार ही ओपनिंग करने उतरे। इससे पहले उन्होंने 2018 में भारत के खिलाफ ओपनिंग की थी।
112 रन के स्कोर पर बैटिंग करते हुए उन्हें हाथ में खिंचाव महसूस हुआ। उन्होंने फिजियो की मदद मांगी, फिजियो से बात करने के बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए।
मिराज-शान्तो में 194 रन की पार्टनरशिप
63 रन पर दूसरा विकेट गंवाने के बाद ओपनर मेहदी हसन मिराज और नजमुल हुसैन शान्तो ने शतकीय साझेदारी की। दोनों ने 190 गेंद पर 194 रन की पार्टनरशिप की। मेहदी हसन 112 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुए और दोनों के बीच साझेदारी टूटी। इस साझेदारी में शान्तो ने 99 और मिराज ने 90 रन जोड़े।
ओपनर्स की अर्धशतकीय साझेदारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम के ओपनर्स ने अर्धशतकीय साझेदारी की। कप्तान शाकिब अल हसन ने अफगानिस्तान के खिलाफ ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया। इस बार मोहम्मद नईम के साथ मेहदी हसन मिराज को पारी की शुरुआत करने भेजा किया। दोनों ने 60 बॉल पर 60 रन जोड़े। इस साझेदारी को मुजीब उर रहमान ने तोड़ा, उन्होंने मोहम्मद नईम को बोल्ड किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन…
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, करीम जनत, फजल हक फारूकी, मुजीब उर रहमान, और गुलबदीन नैब।
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और हसन महमूद।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.