Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 10 करोड़ रुपये के ब्राउन शुगर समेत तीन को किया गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी सफलता हाथ लगी है ,क्योंकि एसटीएफ की टीम ने 10 करोड़ रुपये के ब्राउन शुगर समेत तीन तस्करो को गिरफ्तार कियान है। साथ ही एसटीएफ की टीम ने सिलीगुड़ी यूनिट ने राजधानी एक्सप्रेस से मादक तस्करी की योजना पर पानी फेर दिया है।
गुप्त सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी एसटीएफ ने न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर घात लगाकर भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उसमें एक महिला भी शामिल हैं। तीनों के पास से कुल 2.23 किलो ब्राउन शुगर जब्त किया है। आरोपितों को सोमवार जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया ।
एसटीएफ की माने तो मादक पदार्थ डिमापुर से सिलीगुड़ी के लिए भेजा गया था। जब्त ब्राउन शुगर की बाजार कीमत 10 करोड़ रुपए आकी गई है। एसटीएफ के आइजी राजेश कुमार यादव ने बताया कि तीनो आरोपित मादक के साथ असम से राजधानी में सिलीगुड़ी आने के लिए सवार हुए थे। मादक पदार्थ समेत तीनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। तीनों को सोमवार जलपाइगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। न्यू जलपाइगुड़ी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एसटीएफ मामले की जाच में जुटी है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.