सिलीगुड़ी। एसटीएफ ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. घटना में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गये लोगों में प्रदीप सरकार और सुदीप दास शामिल हैं. दोनों कूचबिहार के रहने वाले हैं.
जानकारी है कि एसटीएफ को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि गांजा माटीगाड़ा से कार से तस्करी की जायेगी. एसटीएफ ने माटीगाड़ा के फांसीदेवा अंडरपास में छापेमारी की. वहां एक पिकअप वैन पर संदेह हुआ. पिकअप वैन को रोककर उसकी तलाशी ली गयी तो गुप्त चैंबर से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. बरामद गांजा की मात्रा 138 किलो से अधिक है. जिसका बाजार मूल्य करीब 13 लाख रुपये है. घटना में कार चालक और खलासी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार दोनों को माटीगाड़ा थाने को सौंप दिया गया है .मामले की छानबीन चल रही है।