डेस्क। निवेश के जब भी सुरक्षित और ट्रेडीशनल विकल्पों के बारे में सोचें, तो सबसे पहले दिमाग में Bank FD का ख्याल आता है। फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीमों पर बाजार के जोखिमों का कोई असर नहीं होता और ये पहले से तय किए गए रेट पर शर्तिया रिटर्न का भी दावा करते हैं। ऐसे में आपको पता होता है कि एक तय अवधि के बाद आपको आपके निवेश पर कितना रिटर्न मिलने वाला है। लेकिन अब सवाल ये है कि किस FD स्कीम में पैसा डालना है या कहां मिलेगा सबसे ज्यादा रिटर्न? ज्यादातर लोगों को लगता है कि बैंक केवल एक ही तरह की FD स्कीम सभी लोगों के लिए चलाती हैं, जबकि बैंक अलग-अलग कस्टमर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई तरह की FD स्कीम चलाती रहती हैं, जिससे उन्हें उनके निवेश पर ज्यादा से ज्यादा मुनाफा मिल सके।
ऐसे ही देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भी अपने कस्टमर्स के लिए कई तरह की स्कीम को चलाती है। आइए आपको बताते हैं SBI के ऐसे ही 4 स्पेशल FD स्कीम जिनके ऊपर आपको आम FD स्कीम के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिलता है।
SBI अपने सभी कस्टमर्स के लिए 444 दिन की एक स्पेशल FD स्कीम चलाती है, जिसमें लोगों को 6.45 फीसदी की रेट पर ब्याज मिलता है। इसके अलावा सीनियर सिटीजन और सुपर सीनियर सिटीजन को क्रमश: 0.50 फीसदी और 0.60 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज भी मिलता है।
SBI We केयर
SBI अपने सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को सभी FD स्कीम पर आम कस्टमर्स के मुकाबले 0.50 फीसदी का अतिरिक्त फायदा देती है। लेकिन 5 साल से 10 साल तक वाले FD स्कीम पर SBI पर अपने सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को पूरे 1 फीसदी का अतिरिक्त फायदा देती है. इसे SBI We Care डिपॉजिट स्कीम कहते हैं। आम कस्टमर्स को इस अवधि में 6.05 फीसदी और सीनियर सिटीजन को इसके ऊपर 7.05 फीसदी का ब्याज मिलता है।
SBI पट्रोन्स
SBI सिर्फ अपने सीनियर सिटीजन ही नही, सुपर सीनियर सिटीजन का भी विशेष ध्यान रखती है। जहां, सीनियर सिटीजन को हर FD पर 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज मिलता हैं, वहीं सुपर सीनियर यानि की 80 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को इसके भी अतिरिक्त 0.10 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज मिलता है। जिसका मतलब है कि आम कस्टमर्स के मुकाबले उन्हें कुल 0.60 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज मिलता है।
SBI We केयर
SBI 1 साल और 2 साल के लिए स्पेशल SBI Non-Callable Term Deposit भी जारी करता है। इसमें 1 साल वाली FD पर आम कस्टमर्स को 6.55 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.05 फीसदी ब्याज मिलता है। वहीं, 2 साल वाली FD पर आम कस्टमर्स को 6.80 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.30 फीसदी ब्याज मिलता है। इसमें आप 1.01 करोड़ रुपये से लेकर 3 करोड़ रुपये तक की FD करा सकते हैं।
SBI FD रेट्स
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के अगर आम फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरों की बात करें तो कस्टमर्स को 7 दिन से लेकर 10 साल तक निवेश का मौका मिलता है। जिसमें उन्हें 3.05 फीसदी से लेकर अधिकतम 7.05 फीसदी तक का ब्याज मिलता है।