Home » पश्चिम बंगाल » ऐतिहासिक बिल्डिंग में आग लगने से इलाके में रोष, ब्रिटिश काल का साहेबपाड़ा डाकघर

ऐतिहासिक बिल्डिंग में आग लगने से इलाके में रोष, ब्रिटिश काल का साहेबपाड़ा डाकघर

जलपाईगुड़ी। राजगंज के सुखानी इलाके में साहेबपाड़ा के पुराने डाकघर में आग लगने के अगले दिन राजगंज विधायक खगेश्वर राय मौके पर पहुंचे। उल्लेखनीय है कि यह बिल्डिंग अंग्रेजों के समय की यादों से भरा है। मंगलवार रात साहेबपाड़ा के. . .

जलपाईगुड़ी। राजगंज के सुखानी इलाके में साहेबपाड़ा के पुराने डाकघर में आग लगने के अगले दिन राजगंज विधायक खगेश्वर राय मौके पर पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि यह बिल्डिंग अंग्रेजों के समय की यादों से भरा है। मंगलवार रात साहेबपाड़ा के इस पुराने बिल्डिंग आग की चपेट में आ गया। घटना के करीब एक घंटे बाद दमकल वहां पहुंची। इसे लेकर इलाके में रोष है। इस बारे में विधायक से पूछने पर उन्होंने आश्वासन दिया। जानकारी मिली है कि ब्रिटिश अधिकारी कभी उस साहेबपाड़ा डाकघर का उपयोग करते थे। इसलिए सुखानी के उस क्षेत्र का नाम साहेबपाड़ा है। क्षेत्र के पुराने डाकघर भवन ने क्षेत्र की विरासत को वर्षों से संजोये रखा है। उसमें बीती रात आग लग गयी।
प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि आग बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लगी। स्थानीय निवासी परिमल बसुनिया का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। विधायक ने बुधवार को क्षेत्र का दौरा किया। उनके साथ तृणमूल नेता और कार्यकर्ता भी थे।