जलपाईगुड़ी । बदमाशों द्वारा स्वास्थ्य विभाग समेत विभिन्न अस्पतालों में मरीजों के लिए इस्तेमाल हो चुके ऑक्सीजन सिलेंडर की चोरी कर ली गयी है। रात के अंधेरे में पिकअप वैन के अंदर से रखे खाली सिलेंडर चोरी हो गए। यह दुःसाहसिक चोरी की घटना जलपाईगुड़ी जिले के नेताजीपारा इलाके की है।
आरोप है कि जलपाईगुड़ी में नेताजीपारा एनबीएसटीसी डिपो के मैदान में रखे वाहन से बैटरी समेत विभिन्न उपकरण भी चोरी हो गए है। इसके अलावा, बदमाशों के एक समूह ने पिकअप वैन में रखे कई ऑक्सीजन सिलेंडर ले गए है। इसके खिलाफ जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने में बुधवार को लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के आधार पर जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि रात के अंधेरे में ऑक्सीजन सिलेंडर समेत कीमती उपकरण किसने और क्यों चुराए।
Post Views: 2