Home » पश्चिम बंगाल » ऑनलाइन गेम की लत पहले पिता ने की 5 साल की बेटी की हत्या, फिर खुद फंदे पर झूल गया

ऑनलाइन गेम की लत पहले पिता ने की 5 साल की बेटी की हत्या, फिर खुद फंदे पर झूल गया

पुरुलिया । ऑनलाइन गेम की लत ने अब तक कई घरों को बर्बाद कर दिया है। नाबालिगों से लेकर युवक तक इसकी लत का शिकार हो रहे हैं। इस गेम के चक्कर में लोग या तो आत्महत्या कर रहे हैं. . .

पुरुलिया । ऑनलाइन गेम की लत ने अब तक कई घरों को बर्बाद कर दिया है। नाबालिगों से लेकर युवक तक इसकी लत का शिकार हो रहे हैं। इस गेम के चक्कर में लोग या तो आत्महत्या कर रहे हैं या फिर किसी न किसी अपराध के भागीदार बनकर अपना भविष्य खराब कर रहे हैं। इसी तरह का एक मामला पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में सामने आया है, जहां ऑनलाइन गेम में लाखों रुपए गंवाने के बाद एक रेलवे कर्मचारी ने पहले तो अपनी पांच साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी, फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम अमर मोदक (35) है। अमर आद्रा शहर में रेलवे विभाग में तैनात था। उसे ऑनलाइन गेल की लत लग गई थी। अमर की पत्नी ने बताया कि यह खौफनाक कदम उठाने से पहले अमर ने उसे नशीला पदार्थ दे दिया था, जिस वजह से वह कुछ जान नहीं पाई। पुलिस ने बताया कि अमर की बेटी भी उसी कमरे में मृत पाई गई, जहां उसने फांसी लगाई थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि अमर ने अपनी बेटी की गला दबाकर आत्महत्या की है।
भारी कर्ज में डूबा था रेलवे कर्मचारी
अमर की पत्नी और उसके पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि अमर ऑनलाइन गेम का आदी हो गया था और इस लत से बाहर नहीं निकल पा रहा था। पुलिस ने कहा कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक जांच में पाया कि अमर भारी कर्ज में डूबा हुआ था, क्योंकि वह मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम खेलता था। लेनदार उसके घर पर आकर कर्ज चुकाने की मांग करते थे, जिससे वह मानसिक तनाव में था। यह भी पता चला है कि मृतक लॉटरी के टिकट भी खरीदा करता था।
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक अमर रेलवे विभाग में ग्रुप डी का कर्मचारी था।. पूछताछ में पता चला है कि उसे ऑनलाइन गेम खेलने की लत थी। इसी वजह से उसने काफी कर्ज ले रखा था, हो सकता है कि कर्ज न चुका पाने के चलते वह तनाव में था और आत्महत्या कर ली हो।मामले में कुछ लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. जांच की जा रही है।