ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में जागरूकता फैला रही पुलिस, कहा – एटीएम कार्ड, पासबुक नंबर या ओटीपी कभी भी न दें किसी को
मालदा। ओल्ड मालदा थाने की पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए साइबर क्राइम को साथ लेकर आज लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। ओल्ड मालदा थाने के आईसी हीरक विश्वास बुधवार सुबह ओल्ड मालदा नगर पालिका के मंगलबाड़ी इलाके में लोगों को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी। इस दौरान पुलिस द्वारा संबंधित थानों की पहल पर छपे साइबर अपराध रोधी लीफलेट भी लोगों में बांटे गए।
पुलिस की ओर से इस तरह के जागरूकता अभियान चलाये जाने पर लोग काफी खुशी दिखे। बताते चले एक पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन फ्रॉड के जाल में फंसते जा रहे हैं। बैंक ग्राहकों से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तक लोग कई फ्रॉड के शिकार होते हैं। बाद में इस बारे में साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई जाती है। साइबर अपराध को कैसे रोका जा सकता है। इस बारे में ओल्ड मालदा पुलिस लोगों में जागरूकता अभियान चला रही है।
पुलिस के अनुसार आम जनता को मोबाइल फोन पर अचानक से एटीएम कार्ड या पासबुक नंबर मांगे जाने वाले संदेशों, ओटीपी संबंधी संदेशों से अवगत होना चाहिए। इसके अलावा कुछ मामलों में जालसाज कई ग्राहकों का खाता नंबर, एटीएम कार्ड नंबर फोन के जरिए लेने की कोशिश करते हैं। ऐसे में लोग कैसे जागरूक होंगे आज पैम्फलेट के जरिए लोगों को इस बारे में जागरूक किया गया।
ओल्ड मालदा थाने के आईसी हीराक विश्वास ने कहा कि साइबर अपराध को रोकने के लिए आम लोगों को जागरूक होना चाहि। इसके लिए मालदा थाने की पहल पर एक विशेष पैम्फलेट छापकर जनता के बीच बांटा जा रहा है. इस पैम्फलेट में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सभी सूचनाओं पर प्रकाश डाला गया है।
Comments are closed.